मां जरीन खान को खोने से सदमे में सुजैन खान की बहन फराह, बोलीं- 'जाने की जिद ना करो, यूं ही पहलू में बैठे रहो'

Sunday, Nov 09, 2025-03:51 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया। एक्ट्रेस के इस दुनिया से चले जाने से उनका पूरा परिवार टूट गया और उनके अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोता नजर आया। वहीं, अब निधन के कुछ दिनों बाद जरीन के बच्चे उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में जरीन खान की बेटी फराह खान अली ने इंस्टाग्राम पर मां के लिए पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
PunjabKesari

  

फराह खान अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, मेरी मां जरीन खान एक बहुत ही खास महिला थीं। उनके जीवन का दर्शन था "माफ करना और भूल जाना"। वह दयालु थीं, अपने सभी दोस्तों और परिवार से प्यार करती थीं और सभी का बहुत ख्याल रखती थीं। वह हमारे परिवार को एक धागे में पिरोए रखने वाला बंधन थीं। पारसी के रूप में जन्मीं, मुस्लिम से शादी की और हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार किया। वह मानवता की प्रतीक थीं और वह एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनकी विरासत को हम जीने की उम्मीद करते हैं।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farah Khan Ali (@farahkhanali)

फराह ने आगे लिखा, आज जाने की जिद ना करो। यूं ही पहलू में बैठे रहो। मेरी मां, मेरी हमसफर, वो औरत जिसने अपने प्यार और गर्मजोशी से कई जिंदगियों को छुआ। आपको बहुत याद किया जाएगा क्योंकि कोई भी आपके जैसा नहीं हो सकता। आपकी विरासत हमेशा कई लोगों को प्रेरित करती रहेगी और मैं आपके नक्शेकदम पर चलने और हमारे परिवार को हमेशा के लिए एक सूत्र में बांधे रखने का वादा करती हूं। आपके दोस्त मेरे दोस्त बन जाएंगे और मैं उनसे प्यार करूंगी और उन्हें अपने पास रखूंगी। जब तक हम दोबारा नहीं मिलेंगे, तब तक आपको याद करती रहूंगी। मेरी प्यारी मां, आपकी आत्मा को शांति मिले। 

 फराह अली खान से पहले उनकी बहन व इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान ने भी अपनी मां को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। 


गौरतलब है कि जरीन खान  बॉलीवुड एक्टर संजय खान की पत्नी थीं। शादी के बाद उन्होंने तीन बच्चों फराह अली खान, सुजैन खान और जायद खान को जन्म दिया, जो अपने करियर में बड़ी पहचान बना चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News