ईद पर स्वरा ने इजरायल के अटैक पर जताया रोष, हिंदूओं द्वारा मुस्लिमों पर फूल बरसाते का वीडियो शेयर कर बोलीं-हमें यह भारत चाहिए

Tuesday, Apr 01, 2025-01:54 PM (IST)

मुंबई, ईद के दिन इजरायल ने गाजा पर हमला किया, जिससे कई मासूम बच्चों सहित कई लोग मारे गए। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली थी, और इस नफरत की भावना के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सामने आईं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया। 

स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस हमले का विरोध करते हुए ईद की कुछ खुशी की तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने इजरायल के हमले पर अपनी नाराजगी जताते हुए गाजा में मारे गए बच्चों की हालत को दिखाने वाले एक डॉक्टर के कमेंट को पोस्ट किया।

PunjabKesari

डॉक्टर ने लिखा था, "मृत बच्चों से ईद के नए कपड़ों को हटाते हुए सुबह और दोपहर बीता।" स्वरा ने इस दुखद और दिल दहला देने वाली स्थिति को शेय करते हुए इजरायल के हमले की बर्बरता को उजागर किया गया।

PunjabKesari

गाजा में हुए हमले में कई मासूमों की मौत
खबरों के अनुसार, इजरायल ने ईद के पहले दिन गाजा में दर्जनों लोगों की हत्या कर दी, जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे। यह हमला न केवल एक युद्ध का हिस्सा था, बल्कि इससे इंसानियत भी शर्मसार हुई। स्वरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे पर गहरा दुख और गुस्सा जताया और उन तस्वीरों और वीडियो को साझा किया, जिसमें गाजा में मारे गए बच्चों की स्थिति को दिखाया गया।

PunjabKesari
भारत में भी दिखी मानवता

स्वरा ने इस बीच राजस्थान के एक वीडियो को भी शेयर किया, जिसमें ईद के मौके पर हिंदू समुदाय के लोग मुसलमानों पर फूलों की बारिश कर रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, "काले दौर में एक दुर्लभ दृश्य। हमें यह भारत चाहिए। असली भारत लौट आया।" 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News