‘इंडियाज गॉट लैटेंट'' विवाद के एक महीने बाद रणवीर इलाहाबादिया ने शेयर किया पहला वीडियो कहा-अब आप एक नया रणवीर देखेंगे

Sunday, Mar 30, 2025-05:05 PM (IST)

मुंबई. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले महीने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' में अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे। उनकी खूब आलोचना हुई थी और एफआईआर भी दर्ज हुईं। हालांकि, विवाद बढ़ता देख रणवीर ने माफी भी मांगी थी। वहीं, अब इस विवाद के यूट्यूबर सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए कहा कि अब इस पूर्ण विराम के बाद वह एक नयी कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं। 


इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘लेट्स टॉक' शीर्षक से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनका पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो' जल्द ही वापस आएगा और उन्होंने अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ ‘कंटेंट' बनाने का संकल्प लिया है। 


यूट्यूबर ने कहा, ‘‘एक मजबूरी से भरा विराम था, जिसने मुझे शांति को अपनाने का समय दिया। मुझे पता चला कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं... मैं उन सभी से माफी मांगता हूं। अगले 10, 20, 30 साल जब तक मैं कंटेंट बनाऊंगा तो मैं इसे और जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा।'' 
उन्होंने आगे कहा, ‘‘...इस पूर्ण विराम के बाद मैं एक नयी कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस नए चरण में मेरा और मेरी टीम का साथ देंगे। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शुक्रिया... अब आप एक नए रणवीर को देखेंगे... पॉडकास्ट बहुत जल्द वापस आएगा।'' 

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

बता दें, सर्वाधिक प्रभावशाली ‘पॉडकास्टर' में से एक रणवीर इलाहाबादिया के सोशल मीडिया मंचों पर 1.6 करोड़ से ज्यादा ‘फॉलोअर्स' हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो पर माता-पिता और सेक्स संबंधी अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया था। उन्होंने अपने इस विवादास्पद बयान के बाद अगले ही दिन माफी मांग ली थी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। 

उन्होंने कहा, ‘‘...अब तक मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों से बस एक ही निवेदन है कि हो सके तो अपने दिलों में मेरे लिए जगह बनाइए। मुझे एक और मौका दीजिए। मुझे कंटेंट बनाना बहुत पसंद है, मुझे ‘पॉडकास्टिंग' बहुत पसंद है, अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना ही मेरा जुनून है। मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं और यही करना चाहता हूं।'' 

अपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए इलाहाबादिया ने कहा कि वह इसे सजा नहीं मानते। यह एक सीख है, एक बदलाव है। भगवान ने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है और इसलिए मैं इस चरण को भी एक उपहार मानता हूं। यह मेरे जीवन में मेरे विकास और परिवर्तन के लिए आया था। अब मैं बस अपने काम को बोलने दूंगा।'' इलाहाबादिया ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उक्त विवाद के बाद भी उनसे बातचीत की थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News