''500 साल पहले हिंदुओं पर की फिल्मी यातनाओं पर गुस्सा..भगदड़ और बुलडोजर से हटाए शवों पर नहीं...स्वरा भास्कर ने ''छावा'' को लेकर उठाया सवाल

Wednesday, Feb 19, 2025-01:06 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा विवादों का हिस्सा बनी रहती हैं। स्वरा भास्कर अक्सर कुछ ऐसा  पोस्ट कर देती हैं जिसकी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। अब स्वरा ने विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' के एक सीन पर पब्लिक के इमोशनल रिएक्शन पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि लोग फिल्म के सीन पर इमोशनल हो रहे हैं और भगदड़ पर चुप्पी साधी हुई है। 

PunjabKesari

स्वरा ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिन्दुओं पर की गई काल्पनिक फिल्मी यातनाओं पर अधिक गुस्सा हैं न कि भगदड़ और कुप्रबंधन से हुई भयावह मौतों और फिर कथित तौर पर जेसीबी बुलडोजर से शवों को हटाने से- ये मस्तिष्क और आत्मा से मरा हुआ समाज है।'

PunjabKesari

 

एक यूजर ने लिखा- 'यह ट्वीट आपके गिरते मानसिक स्वास्थ्य का गंभीर संकेत है।आपको मदद की ज़रूरत है। तुरंत।'

PunjabKesari

 वहीं दूसरे ने लिखा-'आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है,हिन्दू फोबिया के लक्षण साफ साफ दिख रहा है।' समय से इलाज करायें वरना देर हो जाएगी।' एक ने लिखा- 'आज तक ये समझ नहीं आया कि, जिन्होंने अपनी मर्जी से मत बदल कर जीवन जीना शुरू कर लिया होता है,वो दूसरे मत पर अपना अल्पबुद्धि ज्ञान क्यों बांटते हैं?'

PunjabKesari

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की बात करें तो इसमें छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी की कहानी दिखाई गई है।ये फिल्म संभाजी के जीवन पर आधारित है जिसमें उनके और औरंगजेब के युद्ध के बारे में दिखाया गया है। पांच दिन में इस फिल्म ने 165 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. छावा में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आए हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News