कव्वाली एंजाॅय करती दिखीं स्वरा भास्कर की 15 महीने की बेटी, एक्ट्रेस ने भी पति फहाद और नन्ही राबिया के साथ लगाए ठुमके

Friday, Jan 10, 2025-11:33 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों फिल्मों से दूर फैमिली संग समय बिता रही हैं। स्वरा अपनी बेटी राबिया की परवरिश की तरफ खूब ध्यान दे रही हैं। इसके साथ ही वह बेटी संग बिताए प्यारे से लम्हों की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में स्वरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नन्हीं राबिया मम्मी-पापा संग पावर-पैक कव्वाली सेशन एंजाॅय कर रही हैं। वीडियो में 'वीरे दी वेडिंग' एक्ट्रेस को एक फेमस ट्रैक पर थिरकते हुए देखा जा सकता है जबकि छोटी बच्ची अपने पिता की गोद में बैठकर शो के मजे ले रही है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

बता दें कि स्वरा और फहाद मिलने के बाद ही धीरे-धीरे प्यार में पड़ गए। दोनों ने अंत में अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने से पहले कुछ समय तक डेट किया। 16 फरवरी 2023 को उनकी शादी हो गई और उसी साल सितंबर में उन्हें एक छोटी बेटी भी हुई। उनकी बेटी अब एक साल की हो गई।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News