पंजाबी मुटियार बन गीता बसरा ने मनाई लोहड़ी, पति हरभजन को मिस करती दिखीं एक्ट्रेस
Tuesday, Jan 14, 2025-12:15 PM (IST)
मुंबई. सोमवार को पंजाब में लोहड़ी का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस फेस्टिवल की खूब धूम देखने को मिली। सेलेब्स भी अपनी फैमिली और रिश्तेदारों के साथ पकवान बनाकर, गीत गाकर लोहड़ी मनाते दिखे, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस गीता बसरा ने इस बार अपने पति हरभजन के बिना लोहड़ी मनाई, क्योंकि वह उनसे दूर थे। एक्ट्रेस के लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।
गीता बसरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है, जिसमें वह ब्लू कलर के सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान वह किसी करीबी के साथ मिलकर लोहड़ी जलाती दिख रही हैं और इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- आपको याद कर रही हूं हरभजन मान सेलिब्रेशन के दौरान।
बता दें, गीता बसरा ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी रचाई है। कपल ने कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद अक्टूबर 2015 में शादी रचाई थी। इस कपल की एक बेटी हिनाया हीर है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था और एक बेटा जोवन वीर सिंह है, जिसका जन्म 2021 में हुआ।
गीता बसरा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस हैं, जो "दिल दिया है", "जिला गाजियाबाद", "मिस्टर जो बी. कार्वाल्हो", "सेकंड हैंड हसबैंड" और "लॉक" जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन वह इन दिनों फिल्मों से दूर हैं।