स्टीरियोटाइप तोड़ रही तापसी पन्नू, महिला फ्रेंचाइज फिल्मों का कर रही नेतृत्व
Thursday, Aug 01, 2024-12:49 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंडियन सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस और बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू के लिए आज एक बड़ा दिन है। अपने शुरुआती करियर से लेकर हाल की सफलताओं तक, तापसी ने हमेशा अपने टेलेंट और कड़ी मेहनत से दर्शकों को इंप्रेस किया है। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर, आइए उनके शानदार सफ़र पर एक नजर डालते हैं।
तापसी पन्नू ने हमेशा फिल्मों में मजबूत और महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अपने टेलेंट को दिखाया है। जिस तरह के किरदारों को वह चुनती हैं वह उनकी एक्टिंग में बहुत गहराई जोड़ता है, जिससे लोग उनकी एक्टिंग के बारे में बात करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं। उनकी अलग तरह की दिलचस्प और गहरी भूमिकाएं निभाने की चाह ने इंडस्ट्री में उनके लिए एक अलग जगह बनाई है।
उनकी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फीमेल लीड वाली पहली सीक्वल फिल्म होगी। नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म रानी और रिशु की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो खुद को आगरा पुलिस से बचाने को कोशिश कर रहे हैं।
उन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और इस वजह से रानी को एक सीधे से अपने प्रशंसक से मदद मांगनी पड़ती है। तापसी पन्नू अपने रोल रानी को फिर से निभा रही हैं और अपने टैलेंट का लोहा कहानी को आगे बढ़ते हुए मनवाती नजर आ रही हैं। यह कहना होगा की ओटीटी की दुनिया में उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी को बनाए रखना जारी रखा है।
तापसी पन्नू की कमर्शियल वैल्यू उनके इंप्रेस करने वाले ट्रैक रिकॉर्ड और मजबूत स्टार प्रेजेंस से साफ है। उनकी फिल्म 'बदला' एक बड़ी सफलता थी, जिसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'नाम शबाना' में उन्होंने एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई है और इसके साथ ही उन्होंने ढेर सारे एक्शन और सस्पेंस के साथ एक रोमांचक परफॉर्मेंस दी है।
वहीं, 'थप्पड़' में वह घरेलू हिंसा से जूझ रही महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसमें गहरी उसकी भावनाएं और उसके सामने आने वाले चुनौतियों की झलक दिखाई गई है। ये भूमिकाएँ मुख्य किरदार के रूप में उनके टेलेंट और अलग-अलग, मजबूत भूमिकाएँ निभाने में उनके स्किल को दर्शाती हैं। इन फ़िल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग ने साबित कर दिया है कि वे इंडियन सिनेमा की टॉप स्टार हैं।
नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' बहुत पॉपुलर हुई थी, जिससे पता चलता है कि वह अलग-अलग तरह की फिल्मों में भी अच्छा काम कर सकती हैं। ये सभी सफलताएं दर्शकों को अपनी तरफ खींचती हैं और बॉक्स ऑफिस पर कमाई बढ़ाने में उनके कौशल पर भी रोशनी डालती हैं।
तापसी को आउटलुक इंडिया की 2024 की 40 अंडर 40 सूची में चौथा स्थान मिला है, जो फिल्मों और व्यवसाय दोनों में उनके प्रभाव को दर्शाता है। उनकी स्टार पावर उनके हर प्रोजेक्ट को बढ़ावा देती है, जो इंडस्ट्री में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।
तापसी पन्नू अपना जन्मदिन का जश्न मना रही हैं, ऐसे में यह बात साफ है कि अहम भूमिकाओं और बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट के साथ उनका यह साल शानदार रहा है। इन सब के साथ उन्होंने खुद को इंडियन सिनेमा में एक टॉप स्टार के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है।
उनके आने वाले प्रोजेक्ट और अवॉर्ड्स इस साल की शानदार उपलब्धियों को दर्शाते हैं। जैसे-जैसे वह आगे बढ़ती जाएंगी, इसमें कोई संदेह नहीं है कि तापसी अपने हर नए प्रोजेक्ट से लोगों को प्रभावित और प्रेरित करती रहेंगी।