तब्बू ने शेयर की अजय देवगन के साथ 25 साल पुरानी तस्वीर, कभी थे अफेयर के चर्चे

Sunday, Aug 04, 2019-03:39 PM (IST)

 

 

तड़का टीम। फिल्म इंडस्ट्री की फाइनेस्ट एक्ट्रेस में से एक तब्बू ने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में दी हैं। अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने लगभग सभी एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन उनका नाम सबसे ज्यादा अजय देवगन के साथ ही जुड़ा। अजय देवगन और तब्बू ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। जिनमें विजयपथ, देदे प्यार दे, गोलमाल अगेन, फितूर, हकीकत आदि है। 90 के दशक में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दर्शकों को भी खूब पसंद आती थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Celebrating 25 years. @ajaydevgn #timevideo @anumalikmusic Farukh Siddiqui and success.

A post shared by Tabu (@tabutiful) on Jul 29, 2019 at 8:53am PDT


फिल्म 'विजयपथ' के 25 साल पूरे होने पर उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ में उन्होंने अजय देवगन और अनु मालिक को टैग करके कैप्शन में लिखा है "Celebrating 25 years"

PunjabKesari

अजय और तब्बू की दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं। अजय, तब्बू के लिए प्रोटेक्टिव रहते हैं। तब्बू तो एक इंटरव्यू में ये भी कह चुकी हैं कि वह अभी तक अजय की वजय से सिंगल हैं और उन्होंने इसीलिए शादी नहीं की है 


PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News