नन्हीं राहा ने मां आलिया के लिए बनाया ''7 कोर्स मील'',एक्ट्रेस ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर

Tuesday, Apr 15, 2025-05:26 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा कपूर जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं, उनका खेलने का तरीका भी अब और मजेदार और… थोड़ा लग्ज़री हो गया है। हाल ही में नन्हीं राहा ने अपनी मम्मी आलिया भट्ट के लिए 7 कोर्स मील' तैयार किया।

PunjabKesari

 

अब भले ही यह खाना Play-Doh से बना हो लेकिन कोई शिकायत नहीं कर रहा क्योंकि ये पल बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला था! आलिया ने इस खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।  शेयर की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दो साल की राहा ने डाइनिंग टेबल को रंग-बिरंगी प्लास्टिक की प्लेटों से सजाया था जिनमें पिंक, व्हाइट और ग्रीन रंग की Play-Doh से बनीं 'डिशेज़' रखी गई थीं।

PunjabKesari

 

आलिया ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया:'मेरी पसंदीदा शेफ द्वारा प्रेम से परोसा गया सात-कोर्स भोजन।'(My 7 course meal with love from my favourite chef.)

PunjabKesari

पिछले हफ्ते आलिया ने राहा की फोटोग्राफर साइड भी दुनिया को दिखाई थी। जब राहा ने अपनी मम्मी की एक प्यारी सी तस्वीर उनके पालतू बिल्ली एडवर्ड के साथ खींची। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा:मेरे प्रिंस के साथ एक तस्वीर जिसे मेरी प्रिंसेस ने क्लिक किया।”

PunjabKesari

ऐसा लगता है कि राहा अभी से ही कई प्रोफेशन्स का अनुभव ले रही हैं  कभी शेफ, तो कभी फोटोग्राफर! राहा के बचपन के ये मासूम और क्रिएटिव पल आलिया और रणबीर की जिंदगी में ढेर सारी खुशी और मुस्कानें ला रहे हैं।

काम की बात करें तो आलिया भट्ट इस समय संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। ​


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News