आप मर जाएंगे... सैफ पर हमले के बाद 9 साल के बेटे तैमूर ने पूछा दिल कचोट लेने वाला सवाल, मां शर्मिला गा रही थीं लोरी

Monday, Feb 10, 2025-09:24 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते महीने अपने घर पर हुए हमला हुआ था। उनके मुंबई स्थित घर पर एक घुसपैठिए ने हमला किया था और उनपर चाकू से छह वार किए थे। एक्टर अस्पताल में भर्ती थे उन्हें सर्जरी की जरूरत थी। कुछ दिन हाॅस्पिटल में बिताने के बाद सैफ घर वापिस आ गए थे। वहीं अब सैफ ने घटना के बाद अपने पहले इंटरव्यू में बताया कि हमले पर उनके बेटे तैमूर का पहला रिएक्शन क्या था।

PunjabKesari

 

 

Saif Ali Khan ने याद किया कि हमलावर से उन पर वार करने के दौरान उन्हें 6 बार मारा। उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था। सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार नीचे गया और हाॅस्पिटल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने की कोशिश की। सैफ ने कहा- 'मैंने कहा, मुझे कुछ दर्द महसूस हो रहा है। मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है। करीना ने कहा - 'तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी। वह लगातार फोन कर रही थी लेकिन कोई नहीं उठा। और हमने एक-दूसरे को देखा।' मैंने कहा-'मैं ठीक हूं। मैं मरूंगा नहीं और तैमूर ने मुझसे पूछा- 'क्या आप मर जाएंगे?'मैंने कहा- 'नहीं।'

PunjabKesari


जब सैफ से पूछा गया कि 8 साल का बच्चा उनके साथ क्यों गया। इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा,-'वह बिल्कुल शांत था। वह ठीक था। उसने कहा- 'मैं आपके साथ आ रहा हूं। कुछ हो न जाए, मैं चाहता हूं कि मैं भी वहां रहूं, इसलिए हम- वो और मैं हरि के साथ रिक्शा में गए।'

PunjabKesari

मां शर्मिला गा रही थीं लोरी


सैफ ने आगे कहा- 'मां ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे लिए एक गाना गाया। यह बहुत सुखद था। मुझे याद नहीं आ रहा कौन सा गाना गाया था। यह लोरी थी। जब से मैं बच्चा था तब से ऐसा नहीं हुआ है लेकिन उस दिन हुआ। मुझे याद है जब मैं छोटा था तो उन्होंने मुझसे कहा था कि 'अगर कभी किसी ने तुम्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की तो मैं बीच में आ जाऊंगी'। इसका मुझ पर प्रभाव पड़ा इसलिए मुझे लगता है कि यह हर माता-पिता ऐसे ही होते हैं। डॉक्टर चिंता में थे कि कुछ दूसरा न हो जाए इसलिए वह पूरे टाइम मास्क पहनकर थीं।'


बता दें कि सैफ पर 16 जनवरी को उनके मुंबई स्थित घर पर एक घुसपैठिए ने हमला किया था और उनपर चाकू से छह वार किए थे।उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें छह घाव लगे हैं, जिनमें दो गहरे घाव हैं। सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News