सैफ अली खान ने कहा: तैमूर ने अटैकर को माफ करने की दी सलाह, जेह ने सुरक्षा के लिए दी प्लास्टिक की तलवार

Monday, Feb 10, 2025-12:41 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब बिल्कुल ठीक हैं। जब सैफ पर अटैक हुआ था, तो उनके फैंस बहुत परेशान हो गए थे और उनकी तबीयत को लेकर सब चिंतित थे। अब सैफ अपने घर वापस आ चुके हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में इस अटैक के बारे में बताया है। सैफ ने इस दौरान अपने दोनों बच्चों, तैमूर और जेह के रिएक्शंस भी शेयर किए हैं, जो काफी क्यूट हैं।

सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फैमिली ने इस घटना पर कैसे रिएक्ट किया था। सैफ ने खुलासा किया कि उनके बड़े बेटे तैमूर ने सोचा था कि हमला करने वाले को माफ कर देना चाहिए, क्योंकि तैमूर को लगा कि वह सिर्फ भूखा था। हालांकि, सैफ ने कहा कि पहले तो उन्हें उस व्यक्ति के लिए सहानुभूति हुई, लेकिन जब उन्होंने महसूस किया कि हमला कितना गंभीर था, तो उनका नजरिया बदल गया।

PunjabKesari

सैफ ने कहा, 'तैमूर ने कहा कि उसे माफ कर देना चाहिए क्योंकि उसे लगा वह आदमी भूखा था। मुझे भी लगता है कि मैं उसे माफ कर देता। मुझे उसके लिए बुरा लगा था, लेकिन जब चाकू मेरे शरीर में घुस गया और मेरी रीढ़ में दर्द हुआ, तब मुझे उसकी गलती का अहसास हुआ। मैंने सोचा कि उसने मेरी जान लेने की कोशिश की, और यही वह जगह थी जहां मेरी सहानुभूति खत्म हो गई। अब मुझे उसके लिए बुरा नहीं लगता।' सैफ ने यह भी कहा कि इस घटना के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह खुद भी उस हमलावर को माफ कर सकते थे, लेकिन उसके व्यवहार ने सब कुछ बदल दिया।

सैफ ने यह भी कहा कि वह समाज, पुलिस या मुंबई प्रशासन को दोषी नहीं मानते। बल्कि, वह खुद को ही दोषी मानते हैं कि उस इलाके को ठीक से बंद नहीं किया गया था। सैफ ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा कुछ होगा। 'वो कहीं भी जा सकता था। यह सबसे अच्छा परिणाम है कि चाकू ने मुझे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया। अगर मेरे पास बंदूक होती, तो मुझे नहीं पता क्या होता।'

PunjabKesari

सैफ ने अपने छोटे बेटे जेह के बारे में भी बताया। जेह ने उन्हें प्लास्टिक की तलवार दी और कहा, 'अगली बार जब चोर आएगा तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना।' जेह ने कहा, 'गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे बचाया।' यह सुनकर सैफ को बहुत प्यार और राहत महसूस हुई।

सैफ के बच्चों का रिएक्शन बहुत प्यारा था और यह भी साबित करता है कि इस कठिन समय में उनकी बच्चों की मासूमियत ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News