गणेश उत्सव पर तारा सुतारिया ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप, इस शख्स की बाहों में बाहें डाल पोज देती दिखीं हसीना
Sunday, Aug 31, 2025-10:53 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले जहां वह लंबे समय तक आदर जैन को डेट करने को लेकर चर्चा में रहीं, वहीं अब उन्होंने अपने नए रिलेशनशिप को लेकर फैंस के सामने खुलासा कर दिया है। तारा सुतारिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिससे साफ हो गया है कि वह अब एक्टर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में हैं।
आदर जैन से ब्रेकअप के बाद वीर पहाड़िया से बढ़ी नजदीकियां
तारा और आदर जैन का रिश्ता काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चित रहा। दोनों शादी तक की प्लानिंग कर चुके थे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। आदर से अलग होने के बाद तारा का नाम वीर पहाड़िया के साथ जुड़ने लगा। वीर पहाड़िया पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं और खुद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। तारा और वीर को कई बार एयरपोर्ट पर और कुछ इवेंट्स में एक साथ देखा भी गया है। एक कार्यक्रम के दौरान तारा को वीर की ओर फ्लाइंग किस करते हुए भी कैमरे में कैद किया गया, जिससे इन अफवाहों को और बल मिला कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में किया रिलेशनशिप ऑफिशियल
वहीं, अब 30 अगस्त को तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह पिस्ता रंग की साड़ी और ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत लगीं।
इन तस्वीरों के कैप्शन में तारा ने लिखा-"भक्ति, आस्था और उत्सव। गणपति बप्पा मोरया।" इन सात तस्वीरों में सबसे खास फोटो वह रही जिसमें तारा अपने कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया की बाहों में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री और नजदीकियां साफ देखने को मिलीं, जो उनके रिश्ते की पुष्टि करने के लिए काफी थीं।
इस पोस्ट पर वीर ने भी रिएक्ट किया और दिल (❤️) और नजरबट्टू (🧿) की इमोजी कमेंट में डाली, जिससे यह तय हो गया कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं।
'प्यार से बढ़कर कोई करियर नहीं' – तारा का संकेत
वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब तारा सुतारिया से मोहब्बत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा:"प्यार से बढ़कर कोई करियर नहीं होता, अगर आपका रिश्ता सच्चा और मजबूत हो।" उनके इस बयान को भी वीर के रिश्ते से जोड़कर देखा जा रहा है।