बॉयफ्रेंड Travis Kelce संग Taylor Swift ने की सगाई, करोड़ों की डायमंड रिंग पर टिकी सबकी नजर
Wednesday, Aug 27, 2025-03:14 PM (IST)

लंदन: अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने दो साल की डेटिंग के बाद फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है। टेलर स्विफ्ट ने अपनी एंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं। इस वक्त सबसे अधिक चर्चा टेलर स्विफ्ट की एंगेजमेंग रिंग की कीमत की हो रही है जो करोड़ों में है।
स्विफ्ट की उंगलियों में सजी सगाई की इस अंगूठी में एक बड़ा सा एंटीक हीरा नजर आ रहा है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी रिंग कीमत करीब $550,000 होगी, जो इंडियन करेंसी में करीब 4.5-4.8 करोड़ रुपये के आसपास है।
टेलर स्विफ्ट ने इन पांचों रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आपके इंग्लिश टीचर और जिम टीचर अब शादी करने जा रहे हैं।' हालांकि, उन्होंने कॉमेंट बॉक्स को फिलहाल बंद कर रखा है। इस कैप्शन के साथ में डायनामाइट स्टिक का इमोजी भी है।
स्विफ्ट और केल्सी की लव-स्टोरी 2023 की गर्मियों में शुरू हुई थी जब केल्सी कैनसस सिटी में स्विफ्ट के एरास टूर में शामिल हुए थे।