बॉयफ्रेंड Travis Kelce संग Taylor Swift ने की सगाई, करोड़ों की डायमंड रिंग पर टिकी सबकी नजर

Wednesday, Aug 27, 2025-03:14 PM (IST)

लंदन: अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने दो साल की डेटिंग के बाद फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है। टेलर स्विफ्ट ने अपनी एंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं। इस वक्त सबसे अधिक चर्चा टेलर स्विफ्ट की एंगेजमेंग रिंग की कीमत की हो रही है जो करोड़ों में है।

PunjabKesari

स्विफ्ट की उंगलियों में सजी सगाई की इस अंगूठी में एक बड़ा सा एंटीक हीरा नजर आ रहा है।

PunjabKesari

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी रिंग कीमत करीब $550,000 होगी, जो इंडियन करेंसी में करीब 4.5-4.8 करोड़ रुपये के आसपास है।

PunjabKesari


टेलर स्विफ्ट ने इन पांचों रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आपके इंग्लिश टीचर और जिम टीचर अब शादी करने जा रहे हैं।' हालांकि, उन्होंने कॉमेंट बॉक्स को फिलहाल बंद कर रखा है। इस कैप्शन के साथ में डायनामाइट स्टिक का इमोजी भी है।

PunjabKesari

स्विफ्ट और केल्सी की लव-स्टोरी 2023 की गर्मियों में शुरू हुई थी जब केल्सी कैनसस सिटी में स्विफ्ट के एरास टूर में शामिल हुए थे।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News