कोहली है, तो मुमकिन है... Champions Trophy के फाइनल में टीम पहुंची इंडिया, झूमे स्टार्स

Wednesday, Mar 05, 2025-11:26 AM (IST)


मुंबई: भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है। 4 मार्च को  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत और ऑस्ट्रिलया की दमदार परफॉर्मेंस ने क्रिकेट प्रेमियों को उनकी सीट से बांधे रखा लेकिन जैसे ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया। इस जीत ने देशवासियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।  फिल्म और टीवी स्टार्स भी झूम उठे और टीम इंडिया को बधाई दी है।

PunjabKesari

अजय देवगन

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखाृ 'फाइनल्स में पहुंच गए और वो भी स्टाइल में। 2023 विश्व कप से हम जो मुक्ति चाहते थे, वह मिल गई है और वो कितने कमाल तरीके से। चैंपियन बनने के एक कदम और करीब।'

PunjabKesari

अथिया


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी-फाइनल में अथिया के पति केएल राहुल नॉट आउट रहे थे। अथिया ने टीम इंडिया की जश्न मनाते हुए तस्वीर शेयर की और केएल राहुल भी टैग किया।

PunjabKesari

सिद्धार्थ मल्होत्रा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aftab Shivdasani (@aftabshivdasani)

आफताब शिवदासानी

आफताब शिवदासानी ने स्टेडियम से तस्वीरें शेयर कर, इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट किया, और लिखा- इंडिया अब फाइनल में।

 

PunjabKesari

अली गोनी
 

टीवी एक्टर अली गोनी ने ट्वीट किया, 'कर दिया इनको भी ठंडा फाइनली। किंग कोहली है तो मुमकिन है।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News