Varun Dhawan ने शेयर किया प्यारा मोमेंट, टीम इंडिया को चीयर करते दिखे पापा और बेटी लारा

Sunday, Feb 23, 2025-06:11 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वह अपनी बेटी लारा के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जो अब वायरल हो रही है।

बेटी लारा के साथ टीम इंडिया को किया सपोर्ट

वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करते हैं। रविवार को उन्होंने अपनी नन्ही बेटी लारा के साथ टीम इंडिया को चियर करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में वरुण घर के लिविंग रूम के सोफे पर आराम से लेटे हुए हैं और उनकी बेटी लारा उनकी गोद में बैठी हुई है। हालांकि, वरुण ने लारा के चेहरे पर दिल वाली इमोजी लगाकर उसका चेहरा छुपा दिया। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं अपने पिता के साथ मैच देखा करता था, अब ये मेरे साथ #TeamIndia को चीयर कर रही है।'

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

फैंस ने खूब लुटाया प्यार

वरुण की इस तस्वीर को देखकर फैंस बेहद खुश हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस इस फोटो को क्यूट बता रहे हैं और लारा को लेकर भी खूब प्यार भरे मैसेज लिख रहे हैं।

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में

अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन आखिरी बार फिल्म 'बेबी जोन' में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'भेड़िया 2' और 'बॉर्डर 2' शामिल हैं। 'बॉर्डर 2' में वरुण एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और कई बड़े सितारे दिखाई देंगे। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

 

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News