यूट्यूब से हटा ‘हाउसफुल 5’ का टीजर, जानें क्या है वजह
Friday, May 09, 2025-04:45 PM (IST)

मुंबई. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का टीजर 30 अप्रैल को रिलीज किया गया था। इस टीजर को देखने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए थे, लेकिन अब इससे जुड़ी एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है। खबर है कि ‘हाउसफुल 5’ के टीजर को यूट्यूब से हटा दिया गया है। अब आपके मन में यही सवाल होगा कि इसे यूट्यूब से क्यों हटाया गया, तो आइए जानते हैं पूरा माजरा..
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और उससे पहले ही यूट्यूब से फिल्म का टीजर हटा दिया गया है। यूट्यूब पर ‘हाउसफुल 5’ का टीजर सर्च करने पर ‘Mofusion Studios के कॉपीराइट क्लेम के कारण वीडियो अब उपलब्ध नहीं है।’ लिखा नजर आ रहा है।
क्या है माजरा
दरअसल, ‘हाउसफुल 5’ का टीजर यूट्यूब से कॉपीराइट क्लेम के चक्कर में हटाया गया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट हुए ‘हाउसफुल 5’ के टीजर को 10 दिनों में लाखों व्यूज मिल चुके थे। वहीं, इसे 9 मई की सुबह यूट्यूब से हटा दिया गया।
हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ का टीजर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है, लेकिन यह क्लियर नहीं हुआ है कि Mofusion Studios की कॉपीराइट स्ट्राइक किस बारे में है।