तेलुगू एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का 73 की उम्र में निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

Tuesday, Sep 08, 2020-10:27 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. तेलुगू फिल्मों के मशहूर एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है। जयप्रकाश ने अभी सिर्फ 73 साल के थे। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है। एक्टर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 

PunjabKesari


जयप्रकाश का निधन उनके गुंटूर स्थित निवास में हुआ है। एक्टर ने अपने करियर के दौरान 100 से ज्यादा कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में जय अपने विलेन और कॉमेडी रोल के लिए जाने जाते थे।

PunjabKesari

 

एक्टर की पहली फिल्म ब्रहाम्पुत्रुडू थी। इसके बाद वो बोबिली राजा, प्रेमा खेड़ी,चित्रम भालारे विचित्रम जैसे फिल्मों में नजर आए। जय आखिरी बार महेश बाबू की फिल्म 'सरिलारु नीकेवरु' में दिखाई दिए थे।

 
 

 


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News