करूर भगदड़ घटना के पीड़ितों से मिले थलापति विजय, शिक्षा, रोजगार और आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन
Monday, Oct 27, 2025-08:04 PM (IST)
मुंबई. मशहूर तमिल एक्टर और तमिलागा वेत्री कझगम पार्टी के अध्यक्ष थलापति विजय ने बीते महीने सितंबर में तमिलनाडु के करूर में एक रैली की थी, जहां भगदड़ मच गई और इसमें करीब 40 लोगों के मारे जाने और कइयों के घायल होने की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया था। इस घटना से थलापति विजय भी बुरी तरह टूट गए थे और उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया था। वहीं, अब इस मामले से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है।

दरअसल, थलापति विजय ने सोमवार को महाबलीपुरम में करूर भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस दुखद घटना के लिए उनसे माफी मांगी।
सूत्रों के मुताबिक करूर से कुल 37 परिवारों को बैठक स्थल पर लाया गया था। इन लोगों से विजय ने एक रिसॉर्ट में मुलाकात की जहां पार्टी ने लगभग 50 कमरे बुक किए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय ने पीड़ित परिवारों को शिक्षा, स्वरोजगार और आवास के अलावा आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही एक्टर ने पीड़ित परिवारों को महाबलीपुरम लाने के लिए उनसे माफी मांगी और कहा कि वह करूर नहीं जा सके क्योंकि उन्हें अधिकारियों से अनुमति नहीं मिल पाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही करूर में उनसे जरूर मिलेंगे।

