खून से लथपथ सैफ अली खान हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम,संस्थान ने दी इतनी रकम
Monday, Jan 20, 2025-04:10 PM (IST)
मुंबई: 15 जनवरी को एक अनजान शख्स ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खानपर चाकू से वार कर दिया था. हमलावर ने सैफ पर 6 वार किए थे जिसके बाद सैफ बुरी तरह जख्मी और खून में लथपथ हो गए थे। ऐसे में उन्हें ऑटो में हाॅस्पिटल ले जाया गया था। सैफ अली खान को जिस ऑटो में हाॅस्पिटल ले जाया गया था उसके ड्राइवर को अब इनाम दिया गया है। जी हां, सैफ लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर भजन सिंह राणा को ईनाम में 11 हजार रुपए दिए गए हैं। एक संस्था ने ड्राइवर को उसकी सेवा के लिए इनाम देकर सराहा है।
इससे पहले ड्राइवर भजन सिंह राणा एक न्यूज चैनल से बात की थी और सैफ अली खान की उस रात की हालत के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- 'उनकी (सैफ की) गर्दन से खून बह रहा था, उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था और काफी खून बह गया था। वो खुद मेरी तरफ चलकर आ, उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था। वह घायल थे और मुझे बस उसे जल्दी से अस्पताल ले जाना था, आठ-दस मिनट में हम अस्पताल पहुंच गए।'
ड्राइवर ने आगे बताया था कि सैफ और तैमूर ऑटो में लगातार एक-दूसरे से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा था- 'वे आपस में अंग्रेजी में बात कर रहे थे।ऑटो में सैफ लगातार बच्चे से बात करते रहे थे। मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं उस वक्त उनकी मदद कर सका।'
गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हॉलीडे कोर्ट में 19 जनवरी को सुनवाई के बाद उसे 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।