Shocking: ‘चोला’ फेम एक्टर की 30 की उम्र में मौत, घर में मिली डेड बॉडी
Sunday, Dec 14, 2025-01:09 PM (IST)
मुंबई. साउथ सिनेमा से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मलयालम और तमिल फिल्मों में काम कर चुके फेमस एक्टर अखिल विश्वनाथ अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 30 की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत उनके घर पर ही हुई है। उनके आवास पर उन्हें मृत पाया गया है।
हालांकि, अखिल विश्वनाथ की मौत की वजह का कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है, लेकिन मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर को घर में फांसी से लटका पाया गया था। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अखिल को सबसे पहले उनकी मां ने देखा था। कहा जा रहा है कि एक्टर की मां गीता अपने काम के लिए तैयार हो रही थीं। उस वक्त उन्होंने अखिल को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा।

एक्टर की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। फिल्मी दुनिया से जुड़े मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये तुमने क्या कर दिया अखिल? वहीं, फिल्म ‘चोला’ के डायरेक्टर ने भी अखिल के निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा, ‘अखिल की सुसाइड करने की खबर ने दिल दहला दिया है।’
गौरतलब है कि अखिल के पिता का कुछ दिनों पहले ही एक्सीडेंट हो गया था और वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अखिल विश्वनाथ को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता था। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया था। अखिल को उनकी फिल्म ‘चोला’ के लिए जाना जाता था। इस मूवी को सनल कुमार शशिधरन ने डायरेक्ट किया था। इसमें अखिल ने लीड रोल में नजर आए थे।
