Four More Shots Please के आखिरी सीजन की हुई घोषणा, फर्स्ट पोस्टर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हुआ हाई

Tuesday, Jul 01, 2025-04:15 PM (IST)

मुंबई. 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लेस!' का नया सीज़न धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। सीज़न 4 पूरी तरह खुशी से भरा है और इस बार दामिनी, अंजना, सिद्दी और उमंग ये जानने वाली हैं कि उन्हें किसी और का नंबर वन बनने की ज़रूरत नहीं बल्कि वो खुद अपनी लाइफ की हीरो हैं। सीजन 4 अब जल्द ही प्रीमियर होने जा रहा है।


अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के सीजन 4 की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है और सीरीज का फर्स्ट लुक भी आउट हो गया है। पोस्टर में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू और बानी जे चारों एक्ट्रेस बीच में बेंच पर लेटी हुई हैं और सब ने अपने फेस को छुपा रखा है।  

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4’ की अनाउंसमेंट और पोस्टर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वो कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। 

फोर मोर शॉर्ट्स प्लेस! सीजन 4 में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू के साथ लीज़ा रे, प्रतीक बब्बर, राजीव सिद्धार्थ, अंकुर राठी और मिलिंद सोमन जैसे जबरदस्त कलाकार शामिल हैं। इस सीज़न को देविका भगत ने लिखा है, डायलॉग्स ईशिता मोइत्रा के हैं और निर्देशन अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी माटियानी ने किया है। फोर मोर शॉर्ट्स प्लेस! जल्द ही प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होगा।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News