Omg! दीपिका ने फिल्म ‘xXx’ के लिए विन डीज़ल से रखी थी ऐसी शर्त!
Saturday, Oct 29, 2016-11:52 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। ख़बर है कि, दीपिका ने इस फिल्म को करने से पहले,फिल्म के अभिनेता विन डीज़ल के सामने एक शर्त रखी थी। फिल्म को करने के लिए दीपिका ने कोई समझौते नहीं किया था और उनकी शर्त को मान लिया गया था।
ख़बर है कि, दीपिका का कहना था कि, वो जिस हॉलीवुड फिल्म में काम करेंगी उसका प्रीमियर भारत में ही होगा। विन डीजल स्टारर फिल्म ‘ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ से दीपिका हॉलीवुड में शुरूआत करेंगी।
विन डीज़ल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, उनकी इस फिल्म का प्रीमियर भारत में अगले साल होगा। फिल्म साइन करने से पहले ही दीपिका ने पूछ लिया था ‘अगर मैं इस फिल्म में रोल करूंगी तो आपको मुझे एक बात का वादा करना पड़ेगा कि इस फिल्म का प्रीमियर इंडिया में होगा।’ डीजल के मुताबिक उनकी शर्त मान ली गई। अब हम अपनी फिल्म का प्रीमियर भारत में करने जा रहे हैं।
बता दें कि, डीजे क्रूसो निर्देशित ये फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ एक्शन सीरीज का थर्ड फिल्म है। यह फिल्म पूरी दुनिया में 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा हॉलीवुड के मशहूर कलाकार काम कर रहे हैं।