दीवानगी हो तो ऐसी..सामंथा रूथ के बर्थडे पर फैन ने बना डाला मंदिर,अनाथ बच्चों के साथ मिल काटा एक्ट्रेस के जन्मदिन का केक
Thursday, May 01, 2025-02:21 PM (IST)

मुंबई: 28 अप्रैल को साउथ एक्ट्रसे सामंथा रूथ का बर्थडे था। एक्ट्रेस के खास दिन को उनके फैंस ने लग-अलग ढंग से सेलिब्रेट किया। इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सामंथा के एक फैन द्वारा बनाया गया एक्ट्रेस का मंदिर चर्चा में आ गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंदिर के बाहर लिखा है, ‘सामंथा का मंदिर’। अंदर जाने पर सामंथा की दो प्रतिमाएं दिखती हैं, इसमें से एक सुनहरे रंग की है।इसी मंदिर में फैन ने एक्ट्रेस का 38वां जन्मदिन मनाया।
फैन ने सिर्फ एक्ट्रेस का मंदिर ही नहीं बनवाया है इसके अलावा अनाथ बच्चों को पार्टी दी। अनाथ बच्चों के साथ सामंथा के बर्थ डे का केक भी काटा। जिस फैन ने यह मंदिर बनवाया है, उसका नाम तेनाली संदीप है। मीडिया से भी इस फैन ने बातचीत की। तेनाली कहता है-'मैं आंध्र प्रदेश से हूं। मैं सामंथा का बहुत बड़ा फैन हूं। पिछले तीन सालों से उनका जन्मदिन मना रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही यह मंदिर भी बनवाया था। हर साल मैं यह तय करता हूं कि सामंथा के जन्मदिन पर बच्चों को खाना खिलाऊं और केक काटूं। सामंथा ने मुझे बहुत इंस्पायर किया है।'
A fan named #Sandeep built a temple for actress #Samantha in Bapatla.@Samanthaprabhu2 pic.twitter.com/Z5Zat1vhhE
— Milagro Movies (@MilagroMovies) April 28, 2025
करियर की बात करें तो सामंथा रूथ पिछले साल वह एक वेब सीरीज टसिटाडेल हनी बनीट में दिखीं इसमें वरुण धवन भी थे। वह एक वेब सीरीज 'रक्त ब्रह्मांड' भी कर रही हैं। बतौर प्रोड्यूसर भी सामंथा की एक फिल्म इस साल रिलीज होगी।