राउडी राठौर के सीक्वल की स्क्रिप्ट हुई फाइनल, जानिए पूरी डिटेल्स
Friday, Aug 22, 2025-04:27 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2012 में रिलीज हुई राउडी राठौर वाकई एक अलग ही एक्शन एंटरटेनर थी जिसने दर्शकों के दिल और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज किया। कहानी हो, कॉमेडी हो, एक्शन हो, या अक्षय कुमार का डबल रोल विक्रम राठौड़ और शिवा, फिल्म में हर वो चीज़ थी जिसने इसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बना दिया।
तब से अब तक दर्शकों ने ऐसा एंटरटेनर नहीं देखा। लेकिन अब, फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सीक्वल की स्क्रिप्ट आखिरकार फाइनल हो गई है।
एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने बताया, “राउडी राठौर के प्रोड्यूसर्स ने आखिरकार इसके सीक्वल की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है। उन्हें इस स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि यह आने वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट बनने वाला है।”
बिल्कुल शानदार अपडेट है, क्योंकि फैंस को राउडी राठौर के सीक्वल में वापसी देखने को मिलेगी। यह जरूर एक बड़ा फिल्म बनने वाला है जो रिकॉर्ड्स बनाएगी। अब सभी की निगाहें आने वाले अपडेट्स पर टिकी हैं।