''हमारे पास बहुत अच्छे अभिनेता हैं'' जानें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने क्यों और किसको दिया ये जवाब
Monday, Aug 11, 2025-02:55 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नवाजुद्दीन सिद्दीकी निस्संदेह भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल से उन्होंने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अक्सर उनकी तुलना दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान से की जाती है। हालांकि, जब उनसे इस तुलना के बारे में पूछा गया, तो उनका रुख बिल्कुल अलग था।
जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या भारत को अल पचीनो या इरफान खान मिल गए हैं और क्या वह इस तुलना से सहमत हैं, तो उन्होंने कहा, "हमें पश्चिम से मान्यता की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। यहां कई अच्छी फिल्में बनी हैं और वहां कई अच्छी फिल्में बनी हैं और यहां कई बुरी फिल्में बनी हैं और वहां कई बुरी फिल्में बनी हैं। यह एक तथ्य है। और हमारे पास ऐसे महान अभिनेता हैं। ऐसे कई महान अभिनेता हैं जिनके नाम आपने लिए हैं जैसे नसीर साहब, मनोज भाई, ओम पुरी साहब, इरफान भाई।"
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी निस्संदेह भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं, जो लगातार पर्दे पर बेहतरीन अभिनय करते रहे हैं। जहाँ उन्हें सशक्त और सार्थक भूमिकाएँ चुनने के लिए जाना जाता है, वहीं उनका सम्मोहक अभिनय दर्शकों के मन पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।
इसके अलावा, वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन 'रात अकेली है 2' और 'थामा' में नजर आएंगे।