ट्रेलर लॉन्च के वादे के साथ वेवबैंड प्रोडक्शन ने किया ‘मस्तीii 4’ का दूसरा पोस्टर रिलीज

Wednesday, Oct 22, 2025-02:40 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइज 'मस्ती' चार गुना अधिक मस्ती, पागलपन और हंसी के साथ एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है! इसी कड़ी में वेवबैंड प्रोडक्शन ने मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा लिखित और निर्देशित 'मस्ती 4' का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है, जिससे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइज़ के लिए दर्शकों में उत्साह भी चार गुना बढ़ गया है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

इस पोस्टर ने आते ही ओरिजिनल मस्ती की यादें ताज़ा कर दी हैं, जो बेशुमार रंगों के साथ ढेर सारी अफरातफरी, मस्ती और शरारतों से भरपूर थी! सिर्फ यही नहीं ओजी तिकड़ी यानी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, एक बार फिर अमर, मीत और प्रेम के रूप में लौट रहे हैं, और 'मस्ती 4' के साथ दर्शकों को जोरदार हंसी और मनोरंजन से भरी एक रोलरकोस्टर राइड देने का वादा कर रहे हैं।

भव्य पैमाने पर बनी इस फिल्म में बड़े-से-बड़े कॉमेडी एलिमेंट्स, विदेशी और आंखों को सुकून देने वाले लोकेशन हैं। चार गुना ज्यादा एंटरटेनमेंट के साथ कानों में बस जानेवाले धुन और हँसी-ठहाकों से भरपूर 'मस्ती 4' ऐसा हास्य पेश करेगी, जो आज के दर्शकों के लिए बॉलीवुड कॉमेडी को नए सिरे से परिभाषित करेगी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

गौरतलब है कि “Love Visa” जैसे नटखट टैगलाइन, चुलबुला डिज़ाइन और तिकड़ी की संक्रामक एनर्जी के साथ, पोस्टर फ्रेंचाइज़ की मस्ती से भरी रूह को एक बार फिर ज़िंदा कर देता है। और यकीन मानिए यह उत्साह यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि जल्द रिलीज़ होनेवाले ट्रेलर के साथ यह दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा देगा!

फिलहाल इस बार मस्ती गैंग में ओजी बॉयज के साथ शामिल हैं श्रेया शर्मा, रुई सिंह और एलनाज नोरोज़ी, जो इस पागलपन में नई चमक जोड़ेंगी। इसी के साथ कुछ सरप्राइज़ कैमियो भी होंगे, जो पुराने फैंस का दिल जीत लेंगे।

वेवबैंड प्रोडक्शन और जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी 'मस्ती 4' के निर्माता हैं ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेवबैंड प्रोडक्शन), इंद्र कुमार और अशोक ठाकेरिया (मारुति इंटरनेशनल), शोभा कपूर और एकता कपूर (बालाजी मोशन पिक्चर्स), और उमेश बंसल।

मज़ेदार बात यह है कि फैंस लंबे समय से इस ओजी तिकड़ी के रीयूनियन का इंतज़ार कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज में केवल एक महीना बचा है, तो यह 2025 की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक के रूप में सामने आ रही है। ऐसे में दो राय नहीं है कि मिलाप मिलन जवेरी के ट्रेडमार्क ह्यूमर और ओरिजिनल तिकड़ी की ज़बरदस्त वापसी के साथ, 'मस्ती 4' बॉलीवुड की सबसे मज़ेदार कमबैक फिल्मों में गिनी जाएगी!


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News