Poonam Dhillon के घर में हुई चोरी, गिरफ्तार आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Wednesday, Jan 08, 2025-04:21 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर पर हाल ही में एक बड़ी चोरी हो गई। पूनम, जो अनिल कपूर और सनी देओल जैसे बड़े सितारों के साथ रोमांस कर चुकी हैं, उनके घर से कीमती सामान चुराए गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उसने अपनी चोरी का गुनाह भी कबूल कर लिया है।
चोरी में क्या-क्या हुआ था गायब?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनम ढिल्लों के मुंबई स्थित घर में लाखों रुपये की चोरी हुई है, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। एक्ट्रेस के घर से लगभग 1 लाख रुपये कीमत के डायमंड इयररिंग्स और 35,000 रुपये कैश गायब हो गए हैं। इसके अलावा, खार स्थित उनके घर से 500 अमेरिकी डॉलर भी चुराए गए हैं। यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है। जबकि पूनम ढिल्लों जुहू वाले घर में रहती हैं, उनका बेटा अनमोल खार वाले घर में रहता है, और कभी-कभी एक्ट्रेस भी वहां ठहरती हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी कैसे हुई?
हाल ही में पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर में चोरी की घटना सामने आई। जब उनका बेटा अनमोल दुबई से वापस लौटा, तो उसने देखा कि घर से कुछ महत्वपूर्ण चीजें गायब हैं। उसने यह जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद पूनम ढिल्लों के मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि घर में पेंटिंग का काम कर रहे एक शख्स, समीर अंसारी, ने यह चोरी की थी। समीर 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक घर में पेंटिंग कर रहा था, और इसी दौरान उसने एक अलमारी खुली देखी, जिसके बाद उसने मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया।
आरोपी ने चोरी के पैसे से पार्टी की थी
पुलिस के सामने समीर ने अपनी चोरी का कबूलनामा किया और बताया कि उसने चुराए गए पैसों से दोस्तों के साथ पार्टी की थी। पार्टी में करीब 9 हजार रुपये खर्च किए गए थे। फिलहाल, समीर पुलिस की गिरफ्त में है और पूनम ढिल्लों का नुकसान होने से बच गया है।