हीरे की बालियां और हजारों की नकदी गायब..एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर में चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार किया लुटेरा

Wednesday, Jan 08, 2025-10:53 AM (IST)

मुंबई. दिन प्रति दिन चोरी और लूटमार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऑनलाइन हो या ऑफ लाइन लुटेरे लोगों को चूना लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। अब हाल ही में चोरों ने फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को तगड़ी चपत लगाई है। चोर ने एक्ट्रेस के घर से करीब 1 लाख की कीमत के हीरे की बालियां और 35,000 रुपये नकदी चुराई। हालांकि, पुलिस ने चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
  
चोरी की वारदात पूनम ढिल्लों के खार स्थित आवास पर हुई है। दरअसल, एक्ट्रेस जुहू वाले आवास में रहती हैं, वहीं उनके बेटे अनमोल खार वाले घर में रहते हैं। पूनम ढिल्लों कभी-कभी खार वाले घर में रुक जाती हैं। बीते दिनों उनके घर में चोरी की घटना घटी। आरोपी ने 35 हजार रूपये कैश, एक लाख रुपये की कीमत की हीरे की बालियां के अलावा 500 अमेरिकी डॉलर भी चुराए। खार पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है।


 
पुलिस जांच में पता चला कि समीर अंसारी नाम का शख्स 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक अभिनेत्री के घर पर था। वह फ्लैट में पेंटिंग करने आए लोगों में शामिल था। घर में रहते हुए उसे अलमारी खुली मिली, जिसका उसने फायदा उठाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। कथित तौर पर चोरी करने के आरोपी शख्स ने चुराई गई रकम से अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने पार्टी करने में करीब 9,000 रुपये खर्च कर दिए।


चोरी के बारे में मालूम तब हुआ, जब पूनम ढिल्लों के बेटे अनमोल 5 जनवरी को दुबई से लौटे और उन्होंने कैश व कीमती सामान की जांच की। इस दौरान अनमोल को पता चला कि सामान गायब है। उन्होंने इस बारे में अपनी मां से बात की। हाउस हेल्पर से भी बात की। इसके बाद पूनम ढिल्लों के मैनेजर संदेश चौधरी ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद, पेंटरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में समीर अंसारी ने कुबूल किया कि उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है और पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News