कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी में पहनी थी 30 साल पुरानी साड़ी, खुलासा कर बोलीं एक्ट्रेस- यह धरोहर मां से मिली

Friday, Jan 03, 2025-01:26 PM (IST)

मुंबई. साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के लिए 2024 का साल बहुत खास और शानदार रहा। इस साल उन्होंने अपने बचपन के दोस्त एंटनी थाटिल से शादी की और बॉलीवुड में भी कदम रखा। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बात की और शादी की साड़ी के बारे में भी खुलासा किया।

कीर्ति ने 12 दिसंबर 2024 को गोवा में अपने लंबे समय के साथी एंटनी थाटिल से शादी की। इस खास दिन पर एंटनी पारंपरिक कुर्ता-धोती में बहुत आकर्षक लग रहे थे, वहीं कीर्ति ने एक खूबसूरत लाल साड़ी पहनी थी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial)

कीर्ति ने बताया कि उनकी शादी में पहनी गई यह लाल साड़ी एक बेहद खास और अनमोल धरोहर थी, जो उन्हें उनकी मां से मिली थी। यह साड़ी उनके परिवार के इतिहास का हिस्सा है और लगभग 30 साल पुरानी है। इस साड़ी को फिर से आधुनिक रूप देने के लिए मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे ने इसे फिर से तैयार किया। डिजाइनर ने इसमें सिल्वर और लाल रंग का खूबसूरत मिश्रण इस्तेमाल किया था, जिससे साड़ी और भी आकर्षक और खास बन गई।

कीर्ति ने यह भी खुलासा किया कि लाल साड़ी पहनने का फैसला उनके लिए बहुत आसान था। पहले तो वह दूल्हे के परिवार से मिली एक साड़ी पहनने का सोच रही थीं, लेकिन जब वह अपनी मां की अलमारी में देख रही थीं, तो उन्हें एक पुरानी और शानदार लाल साड़ी मिली। इसे देखते ही वह इससे बेहद इम्प्रेस हुईं और तुरंत तय किया कि वह इस साड़ी को ही अपनी शादी में पहनेंगी।

बता दें, कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके यानी 25 दिसंबर, 2024 को पर्दे पर रिलीज हुई है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी गती से चल रही है। इसमें वह एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आई हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News