हे भगवानः किसी की टूटी टांग तो किसी ने व्हीलचेयर पर की शूटिंग, ''भूल भुलैया 3'' में हुआ हड्डीतोड़ काम
Friday, Oct 11, 2024-08:28 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ती डिमरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। मेकर्स और पूरी स्टारकास्ट फिल्म को जोरों-शोरों से प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, इस मौके पर जयपुर में ट्रेलर लॉन्च इवेंट का आयोजन किया गया था। इस मौके पर फिल्म का अहम हिस्सा रहे 'छोटे मियां' के नाम से मशहूर अरुण कुशवाहा ने 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।
अरुण कुशवाहा ने बताया कि इस फिल्म के लिए सभी ने काफी मेहनत की है। कई लोगों की तो फिल्म शूटिंग के दौरान हड्डियां भी टूटी। इनमें डायरेक्टर खुद भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो खुद भी काफी पेन में रहे और उन्होंने अपनी सर्जरी भी टाल दी, जो कि उनके लिए काफी जरूरी थी।
कुशवाहा ने बताया, 'जैसा की भूषण कुमार ने कहा कि सभी लोगों ने जी तोड़ मेहनत की है और जब शूटिंग चालू हुई तो मेरा नी रिप्लेसमेंट होने वाला था। मैंने उसे डीले कर दिया और मैं स्टिक के सहारे शूट पर आता था। मैं थोड़ा सा नर्वस था कि मैं शूट पर स्टिक के सहारे आ रहा हूं, सब कैसे मैनेज होगा। मैं सेट पर पहुंचता हूं तो देखता हूं कि अनीस सर पहले से ही व्हीलचेयर पर बैठे हुए हैं अपनी टांग तुड़वाकर। तो अनीस ने पूरा शूट व्हीलचेयर पर किया है। उन्हें देखकर काफी प्रेरणा मिली। ये कह सकते हैं कि हर दूसरे-तीसरे बंदे ने हड्डीतोड़ परफॉर्मेंस दी है।'
बता दें , फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पर्दे पर यह फिल्म रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से भिड़ेगी।