''बिग बॉस 18'' इस हफ्ते नहीं होगा कोई एविक्शन, सभी कंटेस्टेंट्स सेफ!
Saturday, Nov 30, 2024-06:19 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कोई एविक्शन नहीं होने वाला है, जिसका मतलब है कि इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं जाएगा। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, और दर्शक काफी उत्साहित हैं कि शो में अगले हफ्ते क्या होने वाला है।
बिग बॉस 18 का बड़ा अपडेट
हाल ही में बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट्स देने वालों ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि इस हफ्ते शो में कोई एविक्शन नहीं होगा। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए। खासकर, बग्गा के बार-बार बचने पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, "बग्गा के पास ऐसा क्या है, जो बार-बार बच जाते हैं?" जबकि दूसरे ने कहा, "अब ये कैसे हो गया?"
🚨 No eviction in the Bigg Boss 18 house this week! Bagga Ji gets saved yet again.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 30, 2024
शो में ड्रामा और रोमांच का बढ़ता लेवल
शो में इस वक्त नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए हैं, और इसके बाद से ड्रामा और ट्विस्ट बढ़ गए हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि जब कोई एविक्शन नहीं होगा, तो सलमान खान किसे टार्गेट करेंगे और शो में आगे क्या होगा। बिग बॉस 18 के फैंस इस हफ्ते के वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।