IPL 2023 में CSK की शानदार जीत पर इन सेलेब्स ने जमकर दी बधाई, सारा और विक्की ने देखा लाइव मैच
Tuesday, May 30, 2023-11:06 AM (IST)
मुंबई। आईपीएल का क्रेज तो देशभर में देखने को मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी IPL के दिवाने हैं। बीते कल IPL 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। एक बार मैच पोस्पोन होने के कारण लोग यही दुआ मांग रहे थे कि कहीं फिर से मैच कैंसिल न हो जाए। लेकिन मैच खेला गया और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल की।
जीत की खुशी का माहोल तो हर ओर देखा जा सकता है, लेकिन बॉलीवुज के सितारे भी इस जीत का खूब जश्न मना रहे हैं। कुछ सेलेब्स तो मैच के शुरू होने से लेकर आखिर तक मैच के साथ जुड़े हुए थे जिनमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल और सारा अली खान भी शामिल हैं।
रणवीर सिंह ने CSK को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'रविंद्र सिंह जडेजा, ओह माई गॉड. व्हाट अ फिनिश व्हाट!!! अ फाइनल!!!'
RAVINDRASINH JADEJA !!!!!
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 29, 2023
OH MY GODDDDDDDDDDDDDD
🏏 💥💥💥💥💥💥💥#CSKvsGT #IPLOnStar @StarSportsIndia @imjadeja @ChennaiIPL 🏆
WHAT A FINISH !!!! WHAT A FINAL !!!!! #RavindraJadeja #Jadeja #Jaddu #IPL2023Final @IPL #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/PjJO1P2UxO
इसके अलावा रणवीर ने दूसरी रनर अप टीम गुजरात टाइटन्स की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'हार्दिक का करिश्माई नेतृत्व, इस टीम की लड़ाई और ताकत @gujarat_titans परास्त लेकिन हर तरह से वीर #आवाड।'
Hardik’s talismanic leadership 💯 @hardikpandya7
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 29, 2023
The fight and might of this team✊🏽 @gujarat_titans
Vanquished but gallant all the way! ⚔️ #AavaDe #IPLOnStar @StarSportsIndia #IPLFinals #IPL2023Final #HardikPandya #CSKvsGT @IPL pic.twitter.com/HGlsJOQeFV
वहीं सारा अली खान और विक्की कौशल जो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे उन्होंने स्टेडियम में लाइव मैच देखा। CSK की जीत के बाद विक्की और सारा को खुशी में उछलते देखा गया। वहीं विक्की ने सारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'बदले तेरे माही...लेके जो कोई सब, दुनिया भी दे दे अगर.. तो किससे दुनिया चाहिए!!! जीत के लिए माही!!! जड्डू यू रॉकस्टार!!! क्या मैच है! जीटी... टूर्नामेंट। साफ तौर पर खेल असली विनर था। # ipl2023 #ipl final'
कार्तिक आर्यन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि “इस जीत को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए।”
अभिषेक बच्चन ने CSK और गुजरात टाइटन्स दोनों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, 'बधाई हो चेन्नईआईपीएल, क्या फाइनल है!!!@gujarat_titansको प्रणाम,बहुत बढ़िया खेला।”
Congratulations @ChennaiIPL WHAT A FINAL!!! Commiserations to @gujarat_titans well played. @IPL
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) May 29, 2023
क्रिकेटर KL Rahul की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी आईपीएल के फाइनल रिजल्ट्स पर खुश होते हुए स्टोरी लगाई है।