भाई की शादी में ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जमकर नाचे ऋतिक रोशन, पिता संग बेटे रेहान-ऋदान ने भी जमाई महफिल

Wednesday, Dec 24, 2025-11:40 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन के घर इन दिनों जश्न का माहौल है। हाल ही में उनके कजिन ईशान रोशन अपनी मंगेतर संग शादी के बंधन में बंधे। शादी का माहौल काफी खुशियों और मस्ती से भरा रहा, जहां ऋतिक  ने जबरदस्त डांस से समां भी बांध दिया। इस खास मौके पर उनके साथ उनके दोनों बेटे रेहान रोशन और ऋदान रोशन मौजूद रहे। शादी से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

बेटों के साथ ऋतिक का धमाकेदार डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऋतिक अपने दोनों बेटों और सबा आज़ाद के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनकी भतीजी सुरानिका सोनी और कजिन पश्मीना रोशन भी डांस में शामिल हुईं। सभी ने मिलकर सुखबीर के मशहूर गाने ‘इश्क तेरा तड़पावे’ पर जमकर डांस किया। वीडियो में ऋतिक की एनर्जी और उनका सिग्नेचर स्टाइल डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है। वहीं उनके दोनों बेटे भी उनकी ही तरह ताल में ताल मिलाते नजर आए।  

फैंस ने लुटाया प्यार

इस शादी के फंक्शन के लिए ऋतिक ने ब्लैक आउटफिट चुना था, जिसमें वे हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लगे। बड़े बेटे रेहान व्हाइट एथनिक लुक में नजर आए, जबकि छोटे बेटे ऋदान ने अपने पिता की तरह ब्लैक आउटफिट पहना। तीनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऋतिक रोशन के बच्चों को हर अच्छी चीज विरासत में मिली है।” वहीं दूसरे ने कहा, “रोशन फैमिली का डांस हमेशा आग लगा देता है।” 

राकेश रोशन ने शेयर की शादी की झलक

ऋतिक के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने भी इंस्टाग्राम पर शादी की एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ईशान रोशन वेड्स ऐश्वर्या। ढेरों आशीर्वाद और शुभकामनाएं।” शादी के दिन ऋतिक अपने बेटों के साथ स्टाइलिश अंदाज में वेन्यू पहुंचे और बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स को मुस्कुराकर ग्रीट किया। राकेश रोशन भी दुल्हन के साथ नजर आए और कैमरों के सामने पोज देते दिखे। इससे पहले ऋतिक प्री-वेडिंग सेरेमनी में गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अपने बेटों के साथ शामिल हुए थे, जहां सभी का ट्रेडिशनल लुक चर्चा में रहा।

वर्कफ्रंट पर ऋतिक रोशन
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News