एयरपोर्ट पर बुरी तरह भीड़ में घिरे थलपति विजय,धक्का-मुक्की के बीच गिर पड़े एक्टर, वीडियो देख घबराए लोग
Monday, Dec 29, 2025-01:17 PM (IST)
मुंबई. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस की भारी भीड़ के बीच घिरे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस के बीच चिंता भी देखने को मिली। आइए जानते हैं पूरे मामले की पूरी कहानी..
‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च के बाद बढ़ी भीड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलपति विजय रविवार रात मलेशिया से चेन्नई लौटे थे। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में हिस्सा लेने गए थे। जैसे ही एक्टर चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद फैंस और चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते हालात ऐसे बन गए कि विजय भीड़ के बीच फंस गए। इतना ही वहीं, खींचतान के बीच एक्टर गाड़ी के पास जाकर गिर पड़े और फिर लोगों ने उठाकर उन्हें कार तक पहुंचाया।
ThalapathyVijay got mobbed by Fans at Chennai Airport !!
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) December 28, 2025
A Lesson to be learned ~ How it went smoothly on Malaysia Event Vs Now it's all sudden chaos in Chennai pic.twitter.com/vpS8wm4FWZ
वीडियो में बिगड़ा संतुलन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि भीड़ के दबाव में एक्टर का संतुलन कुछ पल के लिए बिगड़ गया और वह लड़खड़ाते हुए नजर आए। इसके तुरंत बाद उनकी सुरक्षा टीम हरकत में आई और विजय को जल्दी से कार तक पहुंचाया गया। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस घबरा गए, हालांकि राहत की बात ये है कि एक्टर को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
பாக்கவே கஷ்டமா இருக்கு கொஞ்சமாவது ஸ்பேஸ் குடுங்கடா அந்த மனுஷனுக்கு 😭😡 pic.twitter.com/DjXSQx1xyC
— priya (@PriyankaSmile01) December 28, 2025
एयरपोर्ट पर हुए इस घटनाक्रम के कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग विजय की लोकप्रियता की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चिंता जता रहे हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि थलपति विजय ही नहीं, बल्कि इससे पहले भी कई सितारे फैंस की भारी भीड़ के बीच फंस चुके हैं। हाल के दिनों में हर्षवर्धन राणे और सामंथा से जुड़े ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। स्टारडम के साथ आने वाली ये चुनौतियां एक बार फिर लोगों के सामने आ गई हैं।
