AR Rahman के कॉन्सर्ट में इस एक्टर ने की सरप्राइज एंट्री, खुशी से झूम उठे फैंस

Sunday, May 04, 2025-04:10 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारतीय संगीत के मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने म्यूजिकल टूर 'वंडरमेंट' के तहत एक शानदार परफॉर्मेंस दी। इस कार्यक्रम में उनकी संगीत साधना को सुनने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। हालांकि, इस कॉन्सर्ट के दौरान फैंस को एक ऐसा सरप्राइज मिला, जिसकी उन्होंने बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी और इस सरप्राइज ने पूरे इवेंट का मजा दोगुना कर दिया।

सुपरस्टार धनुष की सरप्राइज एंट्री

एआर रहमान के परफॉर्मेंस के दौरान एक और खास पल तब आया, जब अचानक तमिल अभिनेता और सिंगर धनुष स्टेज पर पहुंचे। धनुष की एंट्री ने सभी को चौंका दिया और फैंस का उत्साह दोगुना हो गया। धनुष ने रहमान के साथ मिलकर उनके हिट तमिल गीत 'अदंगाथा असुरन' को गाया, जो उनकी आगामी फिल्म 'रायन' का हिस्सा है। इस गाने को एआर रहमान ने ही संगीतबद्ध किया है और इसे खुद धनुष और रहमान ने गाया है।

धनुष ने की रहमान की तारीफ

स्टेज पर जब धनुष और रहमान साथ आए, तो धनुष ने रहमान की तारीफ करते हुए कहा, 'आप जो करते हैं, वह सच में अविश्वसनीय है, यह बहुत अद्भुत है।' इसके बाद रहमान ने धनुष की सराहना करते हुए कहा, 'मैं माइक चेक करने जा रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि माइक घबराया हुआ है, क्योंकि वह मुझे देख रहा है। लेकिन आप इसे बिल्कुल सामान्य रूप से कर रहे हैं।' इस मजेदार बातचीत के बाद, रहमान ने फैंस से मजाक करते हुए कहा कि 'वो मुझ पर फोन नहीं फेंकेंगे, क्या हम गाना गाएं?'    

रहमान और धनुष का लगाव

गौरतलब है कि एआर रहमान और धनुष का जुड़ाव पुराना है। रहमान ने धनुष की कई फिल्मों के लिए संगीत दिया है, जिसमें 'तेरे इश्क में' भी शामिल है। इस फिल्म में धनुष के साथ कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, रहमान ने हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के लिए भी संगीत दिया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल मूवी रही।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News