लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मोहित चौहान के साथ हादसा, ‘नादान परिंदे’ गाते समय स्टेज पर फिसलकर गिरे सिंगर

Tuesday, Dec 09, 2025-11:43 AM (IST)

मुंबई. AIIMS भोपाल में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे फेमस सिंगर मोहित चौहान के साथ शनिवार को एक हादसा हो गया। अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मोहित अचानक स्टेज पर फिसलकर गिर पड़े। यह घटना तब हुई जब सॉन्ग ‘नादान परिंदे’ पर परफॉर्मेंस दे रहे थे। स्टेज पर गिरते ही उनके फैंस हैरान रह गए और सभी उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, परफॉर्मेंस के दौरान मोहित चौहान मंच पर आगे की तरफ बढ़ रहे थे और ऑडियंस के साथ मिलकर गाना गा रहे थे। जैसे ही वे स्टेज लाइट सेटअप के पास पहुंचे, उनका पैर एक लाइटिंग फिक्सचर से टकरा गया। हल्की सी चूक ने उनका बैलेंस बिगाड़ दिया और वे सीधे मंच के आगे की ओर गिर पड़े। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखता है कि हादसा इतनी जल्दी हुआ कि दर्शकों को समझ तक नहीं आया कि अचानक क्या घटित हो गया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Mohammed niyaz (@mdniyaz194)

कॉन्सर्ट में मचा हड़कंप

अचानक म्यूज़िक बंद होने पर दूर बैठे लोग भी चौकन्ने हो गए। कुछ ही सेकंड के भीतर इवेंट ऑर्गनाइज़र्स, सुरक्षा कर्मी और ग्राउंड स्टाफ स्टेज पर पहुंच गए। चूंकि कार्यक्रम AIIMS कैंपस में हो रहा था, इसलिए मेडिकल टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने मोहित चौहान की प्राथमिक जांच की। इवेंट को कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिंगर पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट न आई हो।

फैंस को हुई चिंता 
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर फैला, उनके फैंस चिंता में पड़ गए। कई यूजर्स ने कमेंट कर मोहित चौहान के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं भेजीं और उनके सुरक्षित होने की उम्मीद जताई।

वहीं, अब तक सिंगर की तरफ से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन मेडिकल टीम की जांच के बाद कार्यक्रम को धीरे-धीरे दोबारा शुरू कर दिया गया। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News