पिता Shahrukh के सामने इस एक्टर संग इश्क फरमाएंगी Suhana Khan, 'किंग' में हुई नई एंट्री

Thursday, Aug 08, 2024-02:23 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपनी नई फिल्म "किंग" के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। पिछले साल उनकी तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा था। ये तीन फिल्में थीं "पठान," "जवान," और "डंकी," जो सभी सुपरहिट साबित हुईं। अब एक्टर की नई फिल्म "किंग" भी दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर रही है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी, जो दर्शकों के लिए एक खास आकर्षण होगी।

PunjabKesari

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि फिल्म "किंग" में अभय वर्मा भी शामिल होंगे। अभय वर्मा हाल ही में फिल्म "मुंज्या" में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने गए थे, और अब उनकी एंट्री "किंग" में हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभय वर्मा का रोल इस फिल्म में काफी महत्वपूर्ण होगा, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वे किस किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, कुछ अटकलें हैं कि अभय और सुहाना के बीच रोमांस देखने को मिल सकता है।

PunjabKesari

बता दें, "मुंज्या" ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, जिससे अभय वर्मा को कई नई फिल्में मिल रही हैं। इस लिहाज से, "किंग" में उनकी एंट्री दर्शकों के लिए एक और रोमांचक खबर है।

PunjabKesari

इस दौरान फैंस अब "किंग" की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान और सुहाना खान की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म का रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है, लेकिन शाहरुख के फैंस को उम्मीद है कि 2024 में भी वे एक बड़ी सफलता हासिल करेंगे।
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News