महज 5 महीने में टूटी इस फेमस एक्ट्रेस की शादी! तलाक की असली वजह आई सामने

Sunday, Mar 09, 2025-04:07 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एमिली ऑस्मेंट (Emily Osment) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमिली ने अपने पति जैक एंथनी फरीना से शादी के महज पांच महीने बाद तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। बता दें कि दोनों ने 12 अक्टूबर 2024 को शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद, 7 दिसंबर 2024 को उनके अलग होने की खबरें आने लगीं।

तलाक की याचिका कोर्ट में दाखिल

32 वर्षीय एमिली ऑस्मेंट ने हाल ही में लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में अपने 42 वर्षीय पति जैक एंथनी फरीना से शादी खत्म करने की याचिका दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक की वजह आपसी मतभेद बताई गई है। इस दंपति के कोई बच्चे नहीं हैं।

PunjabKesari

सगाई से शादी और फिर अलगाव

एमिली ने जून 2023 में अपनी सगाई की घोषणा की थी और अगले ही साल अक्टूबर 2024 में जैक के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। हालांकि, शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए और अब उन्होंने तलाक का फैसला लिया है।

PunjabKesari

टीवी और फिल्मों में एमिली का सफर

एमिली ऑस्मेंट हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता हेली जोएल ऑस्मेंट की छोटी बहन हैं। उन्होंने डिज्नी चैनल के फेमस शो हन्ना मोंटाना से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा, वे यंग एंड हंगरी, यंग शेल्डन और द सिक्स्थ सेंस जैसी सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछले साल, वह जॉर्जी एंड मैंडीज फर्स्ट मैरिज में भी दिखी थीं।

PunjabKesari

एमिली और जैक की शादीशुदा जिंदगी इतनी जल्दी खत्म होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News