दीपिका-शोएब ने गोला को गिफ्ट की मंहगी ई-बाइक, भारती सिंह बोलीं- ''इससे अच्छा 1BHK गिफ्ट कर देते''

Thursday, Apr 10, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे गोला यानी लक्ष्य 3 अप्रैल को बर्थडे था। वह अब तीन साल को हो गया है। भारती और हर्ष ने गोला के लिए शानदार पार्टी रखी जिसमें दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी शामिल हुए। उन्होंने भारती के बेटे को महंगी ई-मोटर बाइक गिफ्ट की। कपल का गिफ्ट देख कर भारती काफी हैरान हो गईं।

PunjabKesari


भारती ने जब गोला को मिले सारे गिफ्ट्स को अनबॉक्स करने वाला वीडियो शेयर किया तो गोला की ई-बाइक देख हैरान रह गईं। भारती सिंह ने ई-बाइक देख दीपिका और शोएब इब्राहिम से कहा, 'इससे इच्छा 1BHK गिफ्ट कर देते।' यह सुनकर सभी हंस पड़े। भारती ने फिर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ का भी गिफ्ट दिखाया। उन्होंने गोला के लिए कपड़े भेजे थे। कपड़े दिखाते हुए भारती ने गिन्नी और कपिल को थैंक यू भी कहा।

PunjabKesari

दीपिका कक्कड़ ने गोला को EMotorad Formula Fun BMW HP4 ride ई-मोटर बाइक गिफ्ट की, जिसकी कीमत 19 हजार है। 

भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद गोवा में शादी की थी। उनकी पहली मुलाकात साल 2009 में 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर हुई थी।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News