रातों-रात फेमस हुआ ये इंस्टाग्राम अकाउंट, आखिर किसकी है ये रहस्मयी पब्लिक प्रोफाइल

Saturday, Apr 12, 2025-12:07 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक सीक्रेट अकाउंट चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अकाउंट का नाम है @officiallyvaddy, और इसके पीछे कौन है, इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स इस प्रोफाइल को फॉलो कर रहे हैं, जिससे लोगों की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है।

अब पब्लिक हुआ @officiallyvaddy

शुरुआत में ये अकाउंट प्राइवेट था, लेकिन हाल ही में इसे पब्लिक कर दिया गया है। जैसे ही अकाउंट पब्लिक हुआ, लोगों का ध्यान इस पर गया और इसके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। इस खबर के लिखे जाने तक इस अकाउंट को 30.5 हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

PunjabKesari

अकाउंट पर दिखा शरवरी का वीडियो

अगर आप इस पेज पर विजिट करेंगे, तो यहां एक वीडियो क्लिप नजर आता है, जिसमें एक्ट्रेस शरवरी वाघ दिखाई देती हैं। हालांकि, वीडियो का मतलब क्या है और इस अकाउंट से शरवरी का क्या कनेक्शन है, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)

कौन-कौन से सेलेब्स कर रहे फॉलो?

इस मिस्ट्री अकाउंट की चर्चा इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि इसे करण जौहर, नताशा स्टेनकोविक, शरवरी वाघ, और शालिनी पांडे जैसे सेलेब्स फॉलो कर रहे हैं। जब बड़े फिल्मी नाम किसी अनजान अकाउंट को फॉलो करते हैं, तो जाहिर है फैंस की नजरें भी उस पर टिक जाती हैं।

प्रोफाइल फोटो भी बदली गई

इस अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी हाल ही में बदली गई है। पहले जहां एक समंदर किनारे की तस्वीर लगी थी, वहीं अब इसमें एक AI-जेनरेटेड इमेज नजर आ रही है। इससे यह अकाउंट और भी रहस्यमय लगने लगा है।

कौन है Vaddy?

अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर ये 'Vaddy' कौन है? क्या यह किसी नई फिल्म का प्रमोशन है? कोई नया सेलेब्रिटी? या फिर एक नया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर? अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अब सबकी नजरें इसी पर

बॉलीवुड और सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसी मिस्ट्री मार्केटिंग नई बात नहीं है, लेकिन जब बात बड़े सेलेब्स से जुड़ी हो, तो फैंस की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। अब देखना होगा कि इस अकाउंट के पीछे का राज कब सामने आता है और 'Vaddy' कौन है, इसका खुलासा कब होता है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News