उन्हें भीड़-भाड़ से घबराहट..बेटी श्वेता ने बताया आखिर पब्लिक प्लेस में क्यों चिढ़ जाती हैं जया, अभिषेक तो मां को लेकर करते हैं यही प्रार्थना
Thursday, Apr 10, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई. हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। उनका ये अंदाज किसी से छिपा नहीं है। इतना ही नहीं, उन्हें कई बार लोगों और पैपराजी पर भी गुस्सा करते देखा गया है। अब हाल ही में जया बच्चन के बच्चों ने अपनी मां के गुस्सा करने की वजह बताई।
दरअसल, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हाल ही में करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विथ करण' (Coffee With Karan Show) में पहुंचे थे, जहां करण ने अभिषेक से उनकी मां के गुस्से को लेकर एक सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि आखिर जया बच्चन पब्लिक प्लेस में इतनी जल्दी कयों चिढ़ जाती हैं? इस पर अभिषेक बच्चन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब भी वो कहीं बाहर जाते हैं, तो दिल से प्रार्थना करते हैं कि वहां कोई पैपराजी ना हो।
इसके बाद श्वेता बच्चन नंदा ने इस बात को और क्लीयर करते हुए बताया कि उनकी मां को बिना इजाजत फोटो खींचे जाने से सख्त नफरत है।
श्वेता ने कहा कि, जया बच्चन को लगता है कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान होना चाहिए और बिना परमिशन फोटो खींचना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं। श्वेता ने आगे एक और वजह बताई और कहा कि उनकी मां को भीड़-भाड़ से घबराहट होती है।
उन्होंने कहा कि जब मम्मी के आसपास ज्यादा लोग इकट्ठा हो जाते हैं, तो वो असहज हो जाती हैं। ऐसे में पैपराजी का कैमरे लेकर पीछे पड़ना उन्हें और परेशान कर देता है। यही वजह है कि जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर भड़क जाती हैं।
श्वेता ने कहा कि वो अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सजग हैं और उसे किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने देना चाहतीं। पब्लिक प्लेस पर उनका गुस्सा इसी बात का नतीजा है।
बता दें, जया बच्चन ने हाल ही में यानी कल 9 अप्रैल, 2025 को अपना 77वां जन्मदिन मनाया है। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई शानदार फिल्में की हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह पर्दे से दूर हैं और राजनीति में एक्टिव हैं।