सलमान खान को इस वजह से भेजा गया था जान से मारने की धमकी भरा मैसेज, पूछताछ में हुआ खुलासा
Wednesday, Apr 16, 2025-12:42 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी का एक और मामला सामने आया है। आरोपी ने ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें यह कहा गया था कि वह सलमान के घर में घुसकर उन्हें मार देगा और उनकी कार को बम से उड़ा देगा। इस धमकी से पुलिस और अधिकारियों में खलबली मच गई थी और तुरंत ही जांच शुरू कर दी गई। इसके अलावा, सलमान खान का घर, जो गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्थित है, के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई थी।
आरोपी की गिरफ्तारी और धमकी भेजने की वजह
पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और अब इस मामले में नए खुलासे हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम मयंक पांड्या है, जो गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 26 साल है और पुलिस के अनुसार, वह मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस के मुताबिक, मयंक पांड्या गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित था और उसी की तरह सलमान खान को धमकी भेजने का निर्णय लिया। पांड्या ने सलमान खान को धमकी भेजने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन का इस्तेमाल किया था।
क्या है आरोपी का मकसद?
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मुख्य उद्देश्य इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना था। वह अक्सर गैंगस्टर बिश्नोई के जरिए सलमान खान को मिलने वाली धमकियों से प्रेरित था और इसी वजह से उसने भी इसी तरह की धमकी देने का फैसला किया। पांड्या ने गूगल के जरिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस का व्हाट्सएप नंबर ढूंढा और वहां से सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेज दिया।
पुलिस की जानकारी
पुलिस के अनुसार, यह धमकी भरा मैसेज पांड्या के निजी फोन से भेजा गया था। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन 3) दत्तात्रेय कांबले ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पांड्या की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह 2014 से मानसिक उपचार ले रहा था। पांड्या के परिवार को इस धमकी के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी जब तक पुलिस उनके घर नहीं पहुंची। पुलिस ने यह भी बताया कि पांड्या का मानसिक स्वास्थ्य खराब तब हुआ था जब 2014 में उसके दादा की बिजली के झटके से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पांड्या मानसिक रूप से अस्थिर हो गया था। इस मामले की जांच जारी है और पुलिस ने पांड्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।