रियल लाइफ में भी ''सिकंदर'' हैं सलमान खान, फिल्म के सेट पर कई बच्चों का सपना किया पूरा

Thursday, Apr 10, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान रियल लाइफ में भी 'सिकंदर' हैं। सलमान खान को अक्सर गरीबों की मदद करते देखा गया। अब सोशल मीडिया पर उनकी मूवी के चाइल्ड एक्टर अयान खान का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं, जिसमें भाईजान ने कई बच्चों का सपना पूरा किया। चलिए बताते हैं आपको किस्सा। 

PunjabKesari

सलमान खान की मूवी 'सिकंदर' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आने वाले अयान ने कहा- सलमान सर ने सेट के सभी बच्चों के सपने पूरे किए थे। हम जब शूटिंग करके होटल पहुंचे तो हमे कॉल आया कि सलमान सर ने आपको ऊपर बुलाया है। हम ऊपर गए तो वहां बहुत सी साइकिल, क्रिकेट किट और फुटबॉल रखी थीं। वे सब चीजें बहुत महंगी थी, जिन्हें खरीदने का हम सबका सपना था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Buzzzooka Showtimes (@buzzzookashowtimes)

 

अयान ने आगे कहा-'हम सब ये सोच रहे थे कि काश ये चीजें हमारे पास भी होती। इतने में सलमान सर ने कहा कि ले लो। यहां तक कि वहां एक बच्चा था जिसका फिल्मों से कोई लेना-देना भी नहीं था वो बस सेल्फी के लिए आया था उसे भी सलमान सर ने वो सब गिफ्ट्स दे दिए।' सलमान की ये दरियादिली का किस्सा अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा।'

PunjabKesari

बता दें सलमान खान की मूवी ‘सिकंदर’ ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई थी। फिल्म में भी सलमान ने ऐसा ही किरदार निभाया था जिसमें वो जरूरतमंद लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News