''कार को बम से और घर में घुसकर जान से मार देंगे'' सलमान खान को फिर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

Monday, Apr 14, 2025-11:11 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है। इस धमकी में  एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari


सुपरस्टार को फिर से मिली जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस अर्लट हो गई है। अधिकारी फिलहाल धमकी के स्रोत और प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई की ओर से आई है या नहीं।

PunjabKesari

 सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है इससे पहले भी कई बार एक्टर को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं। दरअसल पिछले कुछ सालों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से डायरेक्ट और इनडायरेक्टली  कई धमकियां मिली हैं। यह गिरोह कथित तौर पर 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की कथित संलिप्तता को लेकर उन्हें निशाना बना रहा है क्योंकि काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखता है।

PunjabKesari


पिछले साल अप्रैल में दो लोगों ने सलमान खान घर के बाहर सुबह-सुबह फायरिंग की थी। 2024 में, खान को बिश्नोई गिरोह से एक नई धमकी मिली जिसमें मांग की गई कि या तो वह मंदिर जाएं और कथित काले हिरण की हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या 5 करोड़का भुगतान करें। 30 अक्टूबर को एक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फिर से धमकी दी और 2 करोड़ की फिरौती मांगी थीय़
2024 में दो अज्ञात लोगों ने फर्जी पहचान पत्र का यूज करके खान के पनवेल फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की थी।

PunjabKesari

2023 में गैंगस्टर गोल्डी बरार द्वारा कथित रूप से भेजा गया एक धमकी भरा ईमेल मिला था। वहीं 2022 में एक्टर को धमकी भरा एक पत्र उनके घर के पास एक बेंच पर मिला था। लगातार मिल रही इन जान से मारने की धमकियों की वजह से सलमान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें वाई+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। उनके घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है। उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं। 

PunjabKesari

हाल ही में 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान सलमान ने इन जान से मारने की धमकियों पर चुप्पी तोड़ी थी।  एक्टर ने कहा था-"भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है। बस यहीं है। कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News