तो ये है वजह इसलिए बहन इशिता की शादी में नहीं पहुंच पाईं तनुश्री दत्ता

Friday, Dec 01, 2017-11:29 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस इशिता दत्ता ने मंगलवार को टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रैस वत्सल सेठ के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए। वेडिंग में इशिता-वत्सल के करीबी मौजूद रहें।

PunjabKesari

इशिता और वत्सल सेठ की शादी एक बेहद निजी कार्यक्रम में हुई जिसमें कुछ खास बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में इशिता की बहन तनुश्री दत्ता नहीं पहुंच पाईं। उनके अपनी बहन की शादी में ना जाने की वजह सामने आई है।इशिता और तनुश्री काफी करीबी रही हैं।  

PunjabKesari

हाल ही में हुई अपनी बातचीत में इशिता ने बताया कि उनकी बहन उनके करियर में काफी महत्व रखती हैं और उन्होंने ही पूरी तरह से इशिता को उनके करियर में मार्गदर्शन दिया है। लेकिन साथ ही इशिता ने यह भी बताया था कि तनुश्री ने पूरी तरह से ग्लैमर इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लिया है और उनका मोह अब भंग हो चुका है।

PunjabKesari

वह अमेरिका में हैं और वह पूरी तरह से सेटेल हो चुकी हैं। इशिता ने यह भी बताया था कि दोनों बहनें हमेशा टच में रहती हैं और फोन पर वह हमेशा संपर्क में रहती हैं।

PunjabKesari

तनुश्री के कहने पर ही दृश्यम फिल्म को हां कहने का निर्णय इशिता ने लिया था। जाहिर है कि इशिता की शादी की बात से भी वाकिफ होंगी। सूत्रों का कहना है कि उनका भारत आना इस वक़्त मुमकिन नहीं था। इस समय चूंकि वह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि वत्सल और तनुश्री सपनों का सौदागर नामक शो के दौरान करीब आये थे। साथ ही इशिता की फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News