तो ये है वजह इसलिए बहन इशिता की शादी में नहीं पहुंच पाईं तनुश्री दत्ता
Friday, Dec 01, 2017-11:29 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस इशिता दत्ता ने मंगलवार को टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रैस वत्सल सेठ के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए। वेडिंग में इशिता-वत्सल के करीबी मौजूद रहें।
इशिता और वत्सल सेठ की शादी एक बेहद निजी कार्यक्रम में हुई जिसमें कुछ खास बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे, लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में इशिता की बहन तनुश्री दत्ता नहीं पहुंच पाईं। उनके अपनी बहन की शादी में ना जाने की वजह सामने आई है।इशिता और तनुश्री काफी करीबी रही हैं।
हाल ही में हुई अपनी बातचीत में इशिता ने बताया कि उनकी बहन उनके करियर में काफी महत्व रखती हैं और उन्होंने ही पूरी तरह से इशिता को उनके करियर में मार्गदर्शन दिया है। लेकिन साथ ही इशिता ने यह भी बताया था कि तनुश्री ने पूरी तरह से ग्लैमर इंडस्ट्री से मुंह मोड़ लिया है और उनका मोह अब भंग हो चुका है।
वह अमेरिका में हैं और वह पूरी तरह से सेटेल हो चुकी हैं। इशिता ने यह भी बताया था कि दोनों बहनें हमेशा टच में रहती हैं और फोन पर वह हमेशा संपर्क में रहती हैं।
तनुश्री के कहने पर ही दृश्यम फिल्म को हां कहने का निर्णय इशिता ने लिया था। जाहिर है कि इशिता की शादी की बात से भी वाकिफ होंगी। सूत्रों का कहना है कि उनका भारत आना इस वक़्त मुमकिन नहीं था। इस समय चूंकि वह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।
बता दें कि वत्सल और तनुश्री सपनों का सौदागर नामक शो के दौरान करीब आये थे। साथ ही इशिता की फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।