अश्लील मैसेज... काटने की कही बात, इस एक्ट्रेस को जान से मारने की मिल रही धमकियां

Sunday, Mar 23, 2025-11:40 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजेल राय फिलहाल मुश्किल में हैं। मुंबई के बांगुरनगर इलाके में रहने वाली एंजेल राय ने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे तंग आकर उन्होंने पुलिस से मदद लेने का निर्णय लिया और एक अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

एंजेल राय ने बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि एक अनजान शख्स उन्हें गंदे मैसेज भेज रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस के अनुसार, एंजेल के बयान के आधार पर इस मामले में एक अनजान शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

View this post on Instagram

A post shared by Angel Rai (@angelrai07)

एंजेल राय ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से एक अनजान शख्स के द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस शख्स ने उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे हैं। एक्ट्रेस के अनुसार, वह शख्स उन्हें जिंदा जलाने और काटने की धमकियां दे रहा है, और वह लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहा है। एंजेल ने यह भी बताया कि जैसे ही उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, उस शख्स की धमकियां और बढ़ गई हैं।

जान से मारने की धमकियों से परेशान होकर एंजेल ने पुलिस से तुरंत संपर्क किया। पुलिस ने इस मामले में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

एंजेल राय एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 25.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा, उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' 29 मार्च को रिलीज होने वाली है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News