बेटियों संग मिलकर दिवंगत पति धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा आयोजित करेंगी हेमा मालिनी, जानें कब और कहां होगी प्रेयर मीट?
Tuesday, Dec 09, 2025-03:39 PM (IST)
मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन को कुछ हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन उनका परिवार, फिल्म इंडस्ट्री और देशभर के फैंस अब भी उन्हें भावुक दिल से याद कर रहे हैं। देओल परिवार ने हाल ही में मुंबई में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की थीं, और अब उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियां एशा देओल व अहाना देओल नई दिल्ली में एक और प्रार्थना सभा का आयोजन करने जा रही हैं।

कब और कहां होगी प्रार्थना सभा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार-हेमा मालिनी और उनकी बेटियों द्वारा आयोजित ये प्रार्थना सभा डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में होगी। इसके लिए उन्होंने 11 दिसंबर 2025 गुरुवार का दिन चुनी है। यह सभा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक रखी जाएगी।

हेमा मालिनी, ईशा देओल, अहाना देओल, भरत तख्तानी और वैभव वोहरा इस कार्यक्रम के मेजबान होंगे।
मुंबई में हुई थी श्रद्धांजलि सभा
24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र के निधन के बाद, 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई थी। इस सभा में बॉलीवुड से जुड़े कई दिग्गज शामिल हुए और सभी ने 'ही-मैन' को अंतिम बार नमन किया था।
उसी दिन हेमा मालिनी ने अपने मुंबई घर पर अलग से एक प्रार्थना सभा रखी, जहां नजदीकी रिश्तेदार और कुछ चुनिंदा मेहमान पहुंचे। कुछ सितारे और दोस्त सीधे हेमा मालिनी के घर पहुंचे, जिनमें महिमा चौधरी, फरदीन खान और सुनीता आहूजा (अपने बेटे के साथ) शामिल थे।
