डेंगू से ठीक होते ही टाइगर श्रॉफ ने शेयर की अपनी फोटो, देखकर हैरान हुए लोग बोले- पूरी बॉडी खाली-खाली दिख रही

Monday, Jan 06, 2025-05:40 PM (IST)

मुंबई. डेंगू को लोग हलके में लेते हैं, लेकिन ये एक बेहद गंभीर बीमारी है और एक अच्छे खास इंसान की हालत पस्त कर देती है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ भी डेंगू की चपेट में आ गए थे। हालांकि, अब वह इससे उभर गए हैं और ठीक होने के बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को अपडेट दिया। टाइगर की इस फोटो को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं और काफी चिंतित होते नजर आ रहे हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो काफी स्लिम लग रहे हैं, लेकिन उनके बॉडी एब्स बरकरार हैं। वहीं, एक्टर का चेहरा काफी पतला और मुरझाया हुआ दिख रहा है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये पिक उन्होंने डेंगू के बुखार से उभरने के एक दिन बाद ली थी। इसके बाद उन्होंने स्कूल का इमोजी भी शेयर किया है। जैसे ही एक्टर ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, उनके फैंस के कमेंट धड़ल्ले से आने लगे। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- लड़का तो पूरा सूख गया है। दूसरे ने कहा- डेंगू के बावजूद भी आप इनक्रेडिबल दिख रहे हैं। तो अन्य ने लिखा-पूरी बॉडी ही खाली-खाली दिख रही है। वहीं, कई यूजर्स एक्टर का हाल पूछते नजर आ रहे हैं।

काम की बात करें तो टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म "हीरोपंती" से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद वह "बागी" सीरीज, "वॉर", "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2", और "मुन्ना माइकल" जैसी फिल्मों में नजर आए।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News