शादी को 1 साल:हैप्पी एनिवर्सरी लव....आइरा खान का नुपुर संग शेयर की प्यारी तस्वीरें,रोमांस में डूबा दिखा कपल

Saturday, Jan 04, 2025-08:56 AM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान अब मैरिड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। आइरा ने 3 जनवरी 2024 को बॉयफ्रेंड रहे फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब कपल की रजिस्टर्ड मैरिज को 1 साल हो गया है।

PunjabKesari

 इस खास दिन पर आइरा ने पति नुपुर शिखरे संग प्यारी और रोमांस से भरी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लुक की बात करें तो दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं। आइरा जहां साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं नुपुर कुर्ता पजामा में काफी जच रहे हैं।

PunjabKesari

 

कपल घर की बालकनी में बैठ कर कैमरे के सामने पोज दे रहा है। जहां कुछ तस्वीरों में दोनों एक-दूजे में खोए दिख रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है।

 

 

PunjabKesari

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा-शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरे प्यार❤️। फैंस कपल  की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

बता दें कि 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद कपल ने 10 जनवरी को को धूमधाम से शादी रचाई है। आइरा खान और नुपुर की इस शादी के लिए उदयपुर में क्रिश्चियन रिवाज से शादी रचाई थी। 

 

PunjabKesari

गौरतलब है कि नुपुर शिखरे ने 2022 में आइरा को प्रपोज किया था और वह आइरा के साथ-साथ आमिर के भी ऑफिशियल फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News