शादी को 1 साल:हैप्पी एनिवर्सरी लव....आइरा खान का नुपुर संग शेयर की प्यारी तस्वीरें,रोमांस में डूबा दिखा कपल
Saturday, Jan 04, 2025-08:56 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान अब मैरिड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। आइरा ने 3 जनवरी 2024 को बॉयफ्रेंड रहे फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब कपल की रजिस्टर्ड मैरिज को 1 साल हो गया है।
इस खास दिन पर आइरा ने पति नुपुर शिखरे संग प्यारी और रोमांस से भरी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लुक की बात करें तो दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं। आइरा जहां साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं नुपुर कुर्ता पजामा में काफी जच रहे हैं।
कपल घर की बालकनी में बैठ कर कैमरे के सामने पोज दे रहा है। जहां कुछ तस्वीरों में दोनों एक-दूजे में खोए दिख रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा-शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरे प्यार❤️। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद कपल ने 10 जनवरी को को धूमधाम से शादी रचाई है। आइरा खान और नुपुर की इस शादी के लिए उदयपुर में क्रिश्चियन रिवाज से शादी रचाई थी।
गौरतलब है कि नुपुर शिखरे ने 2022 में आइरा को प्रपोज किया था और वह आइरा के साथ-साथ आमिर के भी ऑफिशियल फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं।