Bollywood Top 10: पंचतत्व में विलीन हुईं हंस राज हंस की पत्नी, रान्या राव को तलाक देंगे पति जतिन

Thursday, Apr 03, 2025-05:13 PM (IST)

मुंबई. मशहूर सूफी सिंगर हंसराज हंस और (बीजेपी) के पूर्व सांसद हंस राज हंसकी पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। वहीं, अब सिंगर की पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जहां से दिल तोड़ देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं, तस्करी मामले में सुर्खियों में आई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने एक्ट्रेस से अलग होने का फैसला किया है। हाल ही में जतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह रान्या से तलाक के लिए अर्जी दायर करेंगे। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
 

 

'स्क्रिप्टेड हैं रियलिटी शोज' टेरेंस लुईस ने खोली पोल, TRP के किए  क्रिएट होते हैं फेक मोमेंट

 

इंडियन रियालिटी शोज लंबे समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं इन शोज को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं कि सारे शोज स्क्रिप्टेड होते हैं। स्टेज पर कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक के सारे मोमेंट जानबूझकर सिर्फ टीआरपी के लिए बनाए जाते हैं। वहीं अबकई रियलिटी शोज को जज कर चुके कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने रियलिटी शोज के बारे में काफी कुछ बताया। उन्होंने बताया कि रियलिटी शो के मोमेंट कैसे स्क्रिप्टेड होते हैं और ये भी कहा कि उन्हें मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा जाता है।

 

'वो अकेले रहते हैं,सुनीता को साथ नहीं देखा' टीनू वर्मा ने बताया कपल के 'तलाक' का सच, गोलीकांड पर बोले-'वो अंदर की ही कोई...


बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता बीते कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों के तलाक की खबरों ने तहलका मचा दिया था।हालांकि गोविंदा के वकील ने एक बयान में कहा था कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। यह बात 6 महीने पुरान है और अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। सुनीता ने भी कहा था कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता पर इसके बावजूद भी दोनों कहीं साथ नजर नहीं आते। अब इस पर एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने बात की है जो गोविंदा के करीबी और पारिवारिक दोस्त हैं।टीनू वर्मा ने कहा- 'मैं जब भी मिलने गया हूं बंगले पे, मैंने तो चीची भैया को अकेले ही देखा है। हम लोग परिवार जैसे हैं। वो मुझे बहुत पसंद करते हैं और हमारा रेपो अलग है। मैं दो साल पहले भी घर गया था, तो भी वो अकेले ही थे। हो सकता है वो रात को घर जाते होंगे मुझे नहीं पता लेकिन मैं जब भी गया तो चीची भैया को घर पर ही मिला वो अकेले ही होते थे। सुनीता जी को नहीं मिला।'

रिलीज के तीन दिन बाद ही कम हुई सलमान खान की 'सिकंदर' की डिमांड, सूरत समेत कई शहरों के थिएटर्स से हटाई गई फिल्म

 सलमान खान की सिंकदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई। सिकंदर ने पहले दिन सिर्फ 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं जिसकी वजह से इसे कम लोग ही देखना पसंद कर रहे हैं हालांकि ईद के दिन सिकंदर के कलेक्शन में ग्रोथ देखी गई। सिकंदर को रिलीज हुए अभी सिर्फ तीन दिन हुए हैं और इसकी डिमांड कम होती नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के कई थिएटर्स में 'सिकंदर' के शोज कैंसिल नहीं हुए हैं। खासकर जी7 मल्टीप्लेक्स गेयटी गैलेक्सी में फिल्म के शोज बढ़ाए गए हैं हालांकि, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में कुछ शो रिप्लेस कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत में दो नाइट शोज को गुजराती फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है. ये दोनों गुजराती फिल्म हैं। वहां पर गुजराती फिल्म को देखने के लिए बहुत लोग जा रहे हैं।

 

5 साल की डेटिंग के बाद इस साल अली गोनी की दुल्हनिया बनेंगी जैस्मिन भसीन

 

अली गोनी और जैस्मिन भसीनकी लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। दोस्ती से शुरू हुआ इनका रिश्ता 'बिग बॉस 14' में जाकर मोहब्बत की दहलीज तक जा पहुंचा। ये दोनों उन कपल्स में से एक हैं जिनकी शादी का इंतजार फैंस सालों से कर रहे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने खुलासा किया था कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन साल 2025 में शादी के बंध सकते हैं। इसी बीच शादी को लेकर जैस्मिन भसीन ने चुप्पी तोड़ी। 

'जबसे शादी की, दर्द में हूं' गोल्‍ड स्‍मगलिंग में फंसी एक्ट्रेस रान्या राव को तलाक देंगे पति जतिन

 कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी मामले में सुर्खियों में हैं। वह इस समय जेल की हवा खा रही है। इसी बीच रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने एक्ट्रेस से अलग होने का फैसला किया है। हाल ही में जतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह रान्या से तलाक के लिए अर्जी दायर करेंगे। रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने कहा- 'जिस दिन से हमारी शादी हुई है मैं दर्द और परेशानी झेल रहा हूं। आज मैंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला किया है।'

 

बीमार मां का हाल जानने हॉस्पिटल पहुंची जैकलीन, गाड़ी से निकलकर तेजी से अस्पताल की सीढ़ियां चढ़ती आईं नजर
 
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम को 24 मार्च को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत ज्यादा नाजुक होने के चलते हुए आईसीयू में रखा गया था। वहीं, मां की बिगड़ी तबीयत के बारे में पता चलते ही जैकलीन अपना काम छोड़ मुंबई लौट आई थीं और अपनी मां का पूरा ख्याल रख रही हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह तेजी से अस्पताल की सीढ़ियां चढ़ती दिखाई दे रही हैं।

 

उसने मेरे होंठों पर किस किया..खुद को पिता सम्मान बताकर शख्स ने अंजलि आनंद संग किए ऐसे काम, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

डब्बा कार्टेल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बचपन में अपने साथ हुए कुछ दर्दनाक अनुभवों को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी जिंदगी को प्रभावित किया और कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया। 

 

 इस्लाम कबूलने के बाद पुनीत सुपरस्टार का मुस्लिमों पर विवादित बयान, भड़का लोगों का गुस्सा


इंटरनेट पर्सनालिटी पुनीत सुपरस्टार इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले पुनीत ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जियारत करने और जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने का वीडियो भी शेयर किया था। वहीं, अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह मुसलमानों के बारे में आपत्तिजनक बातें करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
 
मलाइका अरोड़ा ने बाजू पर बनवाया नया टैटू, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ा है इसका मतलब
 एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच एक इवेंट से मलाइका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपना नया टैटू फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने नए टैटू के बारे में बात की और इसका मतलब भी बताया, जो उनकी लाइफ में कुछ एड कर रहा है।

 

 

पंचतत्व में विलीन हुईं हंस राज हंस की पत्नी, गायक ने अपने हाथों से चिता को दी अग्नि, सामने आई दिल तोड़ने वाली तस्वीरें

मशहूर सूफी सिंगर हंसराज हंस और (बीजेपी) के पूर्व सांसद हंस राज हंसकी पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। पत्नी के निधन से सिंगर भी बुरी तरह टूट गए हैं और रेशम का अंतिम संस्कार किया गया, जहां से दिल तोड़ देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News